9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने कोडरमा में निकाली तिरंगा यात्रा, उमड़ी भीड़

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व भारतीय जनता पार्टी, कोडरमा ग्रामीण मंडल इकाई की ओर से मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

कोडरमा. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व भारतीय जनता पार्टी, कोडरमा ग्रामीण मंडल इकाई की ओर से मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. देशभक्ति के नारों और राष्ट्र प्रेम की लहर से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा. मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार पंडित के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा चाराडीह चौक से प्रारंभ होकर छतरबर पंचायत होते हुए करमा पंचायत के रास्ते महाराणा प्रताप चौक तक गयी. यात्रा के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिये भारत माता की जय और वंदे मातरम् के उदघोष कर रहे थे. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा कोडरमा जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण उपस्थित थे. ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष वासुदेव यादव भी यात्रा में शामिल हुए. मौके पर तिरंगा यात्रा के संयोजक विक्रम सिंह और सह-संयोजक ब्रह्मदेव यादव, सुभाष पंडित, छोटू पंडित, रमेश यादव, भगवान दास साहू, मिथिलेश सिंह, महेश यादव, राजू सिंह, कैलाश मोदी, नरेश पंडित, सुभाष यादव, दीपक राणा, काशी पंडित, मनोज सिंह, रंजीत यादव, नकूल यादव, सतीश यादव, महेंद्र यादव, दिनेश शर्मा, दिनेश कुमार यादव, दीपक पंडित, पुरुषोत्तम सिंह, सूरज रजक, शिव शंकर दास, सुरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel