झुमरीतिलैया. दिगंबर जैन विद्यालय के इंडोर स्पोर्ट्स कैंपस में सिंगल्स और डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ. सिंगल्स बालक टीम में सत्यम कुमार, अमन कुमार, तेजस गुप्ता व नमन तथा बालिका टीम में संस्तुति, साक्षी, मानसी व प्रिंसी कौर ने भाग लिया. सिंगल्स बालिका वर्ग की प्रिंसी कौर विजेता बनी. वहीं डबल्स बालक टीम में सत्यम, अमन कुमार, तेजस गुप्ता व नमन तथा बालिका टीम में संस्तुति, साक्षी, मानसी व प्रिंसी कौर ने भाग लिया. बालिका वर्ग में मानसी व प्रिंसी कौर तथा बालक वर्ग सत्यम व तेजस गुप्ता विजेता बने. सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के चेयरमैन किशोर जैन पांडया व संयोजक सुनील जैन छाबड़ा ने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व के गुण भी विकसित करता है. इस अवसर पर सह संयोजिका रीता सेठी, किरण सेठी, रानी छाबड़ा, अभिषेक जैन, आयुष कुमार, एकता जैन छाबड़ा, सुपर वाइजर मुरारी सिंह, जूनियर सुपरवाइजर सुप्रिया गौरव, वसंत कुमार, विनय कुमार, कुणाल कुमार, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है