26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

शहर को अतिक्रमण मुक्त करने लिए चलाया जा रहा है अभियान

शहर को अतिक्रमण मुक्त करने लिए चलाया जा रहा है अभियान झुमरीतिलैया. शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर पर्षद द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है़ नगर पर्षद क्षेत्र में मंगलवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला़ इस दौरान पोस्ट ऑफिस से लेकर झंडा चौक, वीर कुंवर सिंह चौक और अड्डी बंगला रोड से अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गयी कि अगली बार पकड़े जाने पर न सिर्फ जुर्माना लगेगा, बल्कि सामान भी ज़ब्त कर लिया जायेगा़ अभियान के दौरान पदाधिकारियों ने देखा कि पोस्ट ऑफिस के बगल में लगाये गये पेवर ब्लॉक के पार्किंग स्थल में बकरी बांध दी गयी है. प्रशासन ने इसे हटाया. कहा गया कि जहां-जहां पार्किंग स्थल चिह्नित किये गये हैं, वहां सिर्फ़ पार्किंग की अनुमति है. यदि भविष्य में वहां ठेला या कोई और अतिक्रमण किया गया, तो सीधे जुर्माना वसूला जायेगा. यही नहीं, टीम ने देखा कि प्रिंस चाट के समीप बस सड़क पर खड़ी कर सवारी बैठायी जा रही है़ ऐसे में बस चालक को चेतावनी दी गयी कि भविष्य में ऐसा न करें, अन्यथा नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी और जुर्माना भी लगेगा. सभी चालकों को निर्देश दिया गया कि निर्धारित बस अड्डे में ही बस खड़ी कर सवारी बैठायें. वीर कुंवर सिंह चौक के समीप किसी भी प्रकार का ठेले लगाने पर रोक लगायी गयी. वहीं झंडा चौक के निकट माइका गली में दुकानदारों द्वारा सड़क पर फैलाये गये सामान को हटाया गया और लावारिस ठेलों को ज़ब्त किया गया. अभियान के दौरान पाया गया कि गत दिन अड्डी बंगला रोड में बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया था. इसके बाद भी कुछ दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने इन्हें दोबारा चेतावनी दी है कि यदि अब अतिक्रमण किया गया, तो सामान ज़ब्त कर विधिसम्मत कार्रवाई होगी. अभियान में नगर प्रशासक अंकित गुप्ता, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, नगर पर्षद कर्मी, तिलैया थाना के जवान व होमगार्ड के जवान शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel