झुमरीतिलैया. सामंतो काली मंदिर महिला समिति के तत्वाधान वार्षिक उत्सव मनाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. कार्यक्रम को लेकर सामांतो काली मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर मंदिर परिसर तक भव्य लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. मंदिर परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. समिति की अध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने बताया कि यह आयोजन तीन दिवसीय होगा. 19 से प्रारंभ होकर 21 नवंबर तक चलेगा. पहले दिन मां काली की शोभायात्रा झांकी के साथ निकाली जायेगी. 20 नवंबर को ज्योत प्रज्वलन के साथ 36 घंटे का भजन कार्यक्रम आरंभ होगा, जिसमें बाहर से आमंत्रित प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय भजन गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे. 21 नवंबर को महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. अध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने सभी भक्तजनों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

