8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश में पैदा किया जा रहा है नफरत का माहौल

संयुक्त किसान मोर्चा ने मनाया अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस, निकाला जुलूस

: संयुक्त किसान मोर्चा ने मनाया अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस, निकाला जुलूस कोडरमा. किसान मजदूर विरोधी विकसित भारत जीराम जी अधिनियम, बीज विधेयक 2025, बिजली संशोधन बिल 2025 एवं चार लेबर कोड के खिलाफ और एमएसपी, कर्ज माफी तथा भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के क्रियान्वयन के लिए देशव्यापी आह्वान पर संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को डोमचांच बाजार में प्रतिरोध दिवस मनाया. इस दौरान जुलूस निकालकर सांस्कृतिक भवन परिसर में सभा की गयी. सभा में प्रखर वामपंथी नेता और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी और महेंद्र सिंह के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया. झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव असीम सरकार की अध्यक्षता में हुई सभा को सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, जिप सदस्य महादेव राम, अखिल भारतीय किसान महासभा के राजेंद्र मेहता, बबन मेहता, राजेंद्र साव, भागीरथ सिंह, सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, जिला सचिव रमेश प्रजापति आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि भारतीय किसानों के एक वर्ष से अधिक चले ऐतिहासिक आंदोलन में 736 किसानों की शहादत हुई थी, तब केंद्र सरकार को मजबूरन काला कानून को वापस लेना पड़ा. अब केंद्र की भाजपा सरकार बिजली विधेयक 2025 ले आयी है, जो महंगी और एक सामान बिजली दर अनिवार्य करता है. कृषि सहित सभी कमजोर वर्गों के लिए दी जाने वाली क्रॉस सब्सिडी को समाप्त करता है और प्री पेड स्मार्ट मीटर थोपता है. इसके साथ बीज विधेयक 2025 के माध्यम से बीज आपूर्ति पर कॉरपोरेट और बहुराष्ट्रीय कंपनियों का पूर्ण बाज़ार नियंत्रण थोप दिया है. मनरेगा को समाप्त कर उसकी जगह वीबी ग्राम जी अधिनियम 2025 लागू कर दिया है. यह कानून काम के अधिकार और मांग आधारित काम के अधिकार को समाप्त करता है. धर्मनिरपेक्ष भारत की रक्षा और पूंजीपतियों के कब्जे से देश को बचाने के लिए जनसंघर्ष ही रास्ता है. सभा में 12 फरवरी की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया. धन्यवाद ज्ञापन बिनोद पांडेय ने किया. कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक उदय द्विवेदी, एआइकेएस के जिला संयोजक सुरेंद्र राम, ग्यासुद्दीन अंसारी, भिखारी तुरी, अनंत मेहता, नागेश्वर दास, सविता देवी, फेकुलाल विद्यार्थी, शिवनारायण यादव, मनीष कुमार, कृष्णकांत मेहता, रणजीत कुमार, मनोज मेहता, छोटु राम, सोनू कुमार, सरोज मेहता, चौधरी मेहता, दिलीप ठाकुर, जिबरेल अंसारी, विजय साव, सरस्वती ठिठियो व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel