झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा द्वारा अमृतधारा (प्याऊ) का शुभारंभ श्री अग्रसेन भवन में किया गया. अमृतधारा के अस्थाई कार्यक्रम के तहत दुकानदारों, राहगीरों के साथ-साथ मवेशियों एवं पक्षियों को राहत मिलेगी. श्री अग्रसेन भवन में आयोजित एक सादे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी व सचिव संजीव खेतान ने संयुक्त रूप से अस्थायी अमृतधारा का शुभारंभ किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में मारवाड़ी युवा मंच के मंडल-एक सहायक मंत्री श्रेया केड़िया भी उपस्थित थीं. दोनों अतिथियों का प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने पौधा देकर सम्मानित किया. अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने कहा कि राष्ट्र की अमूल सेवा मारवाड़ी युवा मंच करता है, सेवा कार्य से ही मंच को और इनकी इकाइयों को राष्ट्र पहचान मिली है. श्रेया केड़िया ने कहा कि समिति दायित्व को बखूबी निभाने का कार्य मंच और उनकी इकाइयां प्रेरणा शाखा, सुरभि शाखा, समर्पण शाखा, जागृति शाखा, उड़ान शाखा के तहत महिलाएं भी सामाजिक गतिविधियों में अपने दायित्व को पूरा करने में लगी हैं. प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच पनशाला, पाठशाला और धर्मशाला के माध्यम से सामाजिक दायित्व को पूरा करने में लगी है. परियोजना निदेशक रश्मि गुटगुटिया, नेहा जैन ने कहा कि प्रेरणा शाखा द्वारा छह स्थाई वाटर कूलर संचालित किये जा रहे हैं. मौके पर अग्रवाल समाज के कार्यकारिणी सदस्य अरविंद चौधरी, श्वेता गुटगुटिया, दीपा गुप्ता, नेहा हिसारिया आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष शीतल पोद्दार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है