: घर में आने वाली थी बारात, दुल्हन भाग अपने प्रेमी के पास चली गयी : परिजन उसे ढूंढ कर लाये, तब प्रेमी ने तस्वीर व वीडियो कर दिया वायरल जयनगर. अपनी प्रेमिका की शादी तोड़वाने की नियत से उसके होने वाले दूल्हे के पास तस्वीरें व अश्लील वीडियो भेजने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 27 वर्षीय अरुण कुमार चौधरी (पिता परमेश्वर पासी मसौंधा निवासी) के रूप में हुई है़ पुलिस ने उसे रजौली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, गत दिन जयनगर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी-प्रेमिका की हरकत से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. मामला उस वक्त का है जब 18 अप्रैल को युवती की बारात आने वाली थी, हल्दी की रस्म पूरी हो चुकी थी, घर में लाइट, पंडाल और खानपान की पूरी व्यवस्था हो चुकी थी. बारात के स्वागत की तैयारी अंतिम चरण में थी, उसी दिन युवती अचानक घर से भाग प्रेमी के पास चली गयी. वह तीन सालों से एक विवाहित युवक से प्रेम करती थी. युवती को काफी खोजबीन के बाद घर लाया गया. इसके बाद प्रेमी युवक ने शादी तुड़वाने की नियत से प्रेमिका के साथ ली गयी तस्वीरें और अश्लील वीडियो उसके होने वाले पति को भेज दिया. इसके बाद लड़के ने सारी जानकारी अपने परिवार को दी. ऐसे में लड़का पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया, जिससे शादी टूट गयी. इसे लेकर प्रेमिका ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से आरोपी प्रेमी फरार हो गया था. वहीं पुलिस ने मामल दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

