सतगावां. थाना क्षेत्र के खूट्टा गांव में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे आपसी विवाद में संतोष गोस्वामी के 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक राज को मारपीट कर घायल कर दिया गया. युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने मारपीट का आरोप स्थानीय ग्रामीण पर लगाते हुए इलाज के उपरांत उनके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

