10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिनी चाइल्ड समर धमाका शुरू

झुमरीतिलैया: माहुरी वैश्य महिला व बालिका समिति की ओर से श्री माहुरी भवन में पांच दिवसीय चाइल्ड समर धमाका शुरू किया गया. इसमें पहले दिन शुक्रवार को बच्चों ने मां मथुरासिनी की जयकारा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. चाइल्ड समर धमाका के पहले दिन योग शिविर व आर्ट एंड क्राॅफ्ट का रहा. योग शिविर […]

झुमरीतिलैया: माहुरी वैश्य महिला व बालिका समिति की ओर से श्री माहुरी भवन में पांच दिवसीय चाइल्ड समर धमाका शुरू किया गया. इसमें पहले दिन शुक्रवार को बच्चों ने मां मथुरासिनी की जयकारा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. चाइल्ड समर धमाका के पहले दिन योग शिविर व आर्ट एंड क्राॅफ्ट का रहा. योग शिविर में योग प्रशिक्षक आकाश सेठ द्वारा बच्चों को सबसे पहले सूर्य नमस्कार सिखाया गया. साथ ही ऊं की ध्वनि का उच्चारण करने और उसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया गया.

दूसरी ओर आर्ट एंड क्राॅफ्ट में पेपर बटर फ्लाइ , स्टिक फिश और स्टार बनाना सिखाया. इसके साथ बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय माहुरी वैश्य महिला समिति की उपाध्यक्ष सुनीता सेठ, झुमरीतिलैया माहुरी वैश्य महिला समिति अध्यक्ष दीपाली भदानी, बालिका समिति सचिव अंकिता एकघरा, अंजलि अठघरा, सृष्टि आर्या, आयशा अठघरा, वर्षा भदानी, स्मृति बरहपुरिया, पायल लोहानी, सोनल सेठ, शीतल कपसीमे, अंजलि अठघरा लगे हुए हैं. मौके पर माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष मुन्ना भदानी, नवयुवक समिति के अध्यक्ष रितेश लोहानी, जयंती सेठ, रीना कंधवे, रेणु बड़गवे, कुमकुम भदानी, राखी पहाड़ी, कविता आर्या, सारिका भदानी, संजू देवी, साधना भदानी, शुभम कपसिमे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें