दूसरी ओर आर्ट एंड क्राॅफ्ट में पेपर बटर फ्लाइ , स्टिक फिश और स्टार बनाना सिखाया. इसके साथ बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय माहुरी वैश्य महिला समिति की उपाध्यक्ष सुनीता सेठ, झुमरीतिलैया माहुरी वैश्य महिला समिति अध्यक्ष दीपाली भदानी, बालिका समिति सचिव अंकिता एकघरा, अंजलि अठघरा, सृष्टि आर्या, आयशा अठघरा, वर्षा भदानी, स्मृति बरहपुरिया, पायल लोहानी, सोनल सेठ, शीतल कपसीमे, अंजलि अठघरा लगे हुए हैं. मौके पर माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष मुन्ना भदानी, नवयुवक समिति के अध्यक्ष रितेश लोहानी, जयंती सेठ, रीना कंधवे, रेणु बड़गवे, कुमकुम भदानी, राखी पहाड़ी, कविता आर्या, सारिका भदानी, संजू देवी, साधना भदानी, शुभम कपसिमे उपस्थित थे.