Advertisement
वनांचल आंदोलनकारियों ने दिया धरना, पेंशन की मांग
कोडरमा बाजार : झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी मोरचा ने पेंशन भुगतान की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता मोरचा के जिलाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद व संचालन जिला प्रभारी सत्यदेव राय ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अजय कृष्ण ने कहा कि सरकार द्वारा विगत माह पेंशन राशि के रूप में 41 लाख, […]
कोडरमा बाजार : झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी मोरचा ने पेंशन भुगतान की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता मोरचा के जिलाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद व संचालन जिला प्रभारी सत्यदेव राय ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अजय कृष्ण ने कहा कि सरकार द्वारा विगत माह पेंशन राशि के रूप में 41 लाख, 40 हजार रुपये जिला प्रशासन को भेजा गया. मगर बगैर किसी कारण के अब तक उक्त पेंशन राशि का भुगतान नहीं होना दु:खद है. मौके पर गंगा प्रसाद यादव, देवेंद्र कुमार मेहता, अजीत वर्णवाल, निर्मला तिवारी आदि ने कहा कि पेंशन राशि का भुगतान अविलंब किया जाये, आंदोलनकारियों को ताम्र पत्र दिया जाये. इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा, आवास सुविधा व रोजगार के लिए 10 लाख की अनुदान राशि दी जाये, तकनीकि शिक्षण संस्थानों में प्राथमिकता के आधार पर नामांकन की व्यवस्था की जाये, झारखंड सेनानियों को भी स्वतंत्रता सेनानियों की तरह 15 नवंबर 2000 से जोड़ कर सुविधाएं दी जाये.
धरना को उमेश राम, बलराम भारती, महादेव सिंह, ओम प्रकाश गोस्वामी, भोला सिंह, दिलीप सिंह, मनोज कुमार, अनिल कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, शिव शंकर राय, बहादुर यादव ने संबोधित किया. मौके पर बाबूलाल सिंह, चुनू सिंह, चोवा राय, छत्रधारी राय, गुलाब राय, चूड़ा देवी, बुधनी देवी, जीरा देवी, छट्टू सिंह, कमलदेव सिंह, नीलकंठ राय, बंधु राय, सुरेश राय, भागवत राय, कैलाश राय, बालो राय, चंद्र राय, लालधारी राय, कारू राय, राजू राय, मनोज राय, लालो राय, मो कुंती, बालचंद्र राय, बसंती देवी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement