Advertisement
राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभायें युवा
झुमरीतिलैया : देशभक्तों व महापुरुषों के जीवन मूल्यों को आत्मसात कर युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए. इस दिशा में महापुरुषों की जीवनी व उनके संस्मरणों को स्कूलों में विद्यार्थियों को अवगत करवाने का कार्यक्रम मददगार हो सकता है. उक्त बातें पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सुभाष चौक में नेताजी सुभाषचंद्र […]
झुमरीतिलैया : देशभक्तों व महापुरुषों के जीवन मूल्यों को आत्मसात कर युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए. इस दिशा में महापुरुषों की जीवनी व उनके संस्मरणों को स्कूलों में विद्यार्थियों को अवगत करवाने का कार्यक्रम मददगार हो सकता है. उक्त बातें पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सुभाष चौक में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 120वीं जयंती समारोह में कहीं. उन्होंने नेताजी की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
मौके पर पूर्व मंत्री ने आह्वान किया की बच्चे से लेकर बड़े नेताजी के जीवन आदर्शों को अपनायें, ताकि एक संगठित राष्ट्र का निर्माण हो सके. नेताजी के देशभक्ति के जज्बे को नमन करते हुए कहा कि आज भी उनका नाम जुबान पर आते हर भारतवासी का हृदय गौरवान्वित महसूस करता है. उन्होंने कहा कि आजादी के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग व कुर्बानी की बदौलत मिली आजादी की अमूल्य धरोहर को हमें संभाल कर रखना है. इसके पूर्व सुभाष चंद्र बोस जनमोत्स्व कमेटी द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी को ब्लॉक मैदान में बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रभात फेरी में विभिन्न स्कूलों के बच्चे बैंड की धुन पर झांकी के साथ शामिल हुए. प्रभात फेरी ब्लॉक मैदान से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए सुभाष चौक में जाकर समाप्त हुआ. इसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी में स्कूली बच्चे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, सुभाष चंद्र बोस जैसा वीर बनो, भारत की तकदीर बनो जैसे नारों से लिखी तख्तियां साथ लेकर चल रहे थे.
विशिष्ट अतिथि शामिल नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि नेताजी में संगठन क्षमता व नेतृत्व शक्ति कूट-कूट कर भरी थी. उनकी एक विशेषता यह थी कि उन्होंने महात्मा गांधी के साथ भी काम किया था और क्रांतिकारी राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित होकर सशस्त्र क्रांति का नेतृत्व भी किया था. कार्यक्रम स्थल पर कमेटी द्वारा भाषण प्रतियोगता का आयोजन किया गया, जिसमें 30 बच्चों ने भाग लिया. इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रियांश प्रिया प्रथम, मेरिडियन एकेडमी के अंकित राज ने दूसरा व कृष्णा निकेतन स्कूल की निकिता कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि झांकी में कृष्णा निकेतन स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया. दूसरा व तीसरा स्थान क्रमश: मौलाना आजाद व विक्रमशीला विद्यापीठ के नाम रहा. देशभक्ति गान में मौलाना आजाद के उज्मा हमजि को प्रथम, लील चैंप के मो शाहिद को द्वितीय व शारदा स्कूल के सुमित को तृतीय स्थान मिला. अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष दाशरथी बनर्जी व संचालन सचिव मनोज सहाय पिंकू ने किया. मौके पर बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, अशोक दास गुप्ता, उत्तम दास पाल, प्रणव चटर्जी, अरशद खान, काल्टू सरकार, नंद राय, अभिषेक रंजन, तौफिक हुसैन, शैलेश कुमार शोलू, प्रेम पांडेय, डॉ शशिकांत पांडेय, विनय कुमर बेलू, प्रदीप साहा, नैतिक कुमर सिंह मौजूद थे.
सेक्रेड हर्ट स्कूल: सेक्रेड हर्ट स्कूल में नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य शैलेश कुमार ने नेताजी की तसवीर पर माल्यार्पण कर की. उन्होंने कहा कि देश के लिए नेता जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है. कहा कि नेता जी के बताये रास्ते पर चल कर ही हम देश का विकास कर सकते हैं. निदेशक प्रमोद कुमार ने नेता जी के आदर्शों को अपनाने की अपील की. मौके पर सुबोध झा, सीमा जैन, जेपी सिंह, राजन कुमार, दीपक सर्राफ, कमलदीप साव, रमेश कुंज, सुनील सिंह, संजय तिवारी, आसिफ रिजवी, शंकर कुमार, मनोज पांडेय, मेघा बड़गवे, निकिता, काजल सिंह, पूजा आरोड़ा, प्रियंका मौजूद थे.
महिला कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन : कोडरमा बाजार. महिला कॉलेज कोडरमा में सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य तृप्ति सरकार व संचालन महेश भारती ने किया. मौके पर सभी ने सुभाष चंद्र बोस की तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. लोगों ने नेताजी के सपनों को साकार करने के लिए आज देश को विकट परिस्थिति के साथ डट कर मुकाबला करना होगा. मौके पर नीलम सिंह, अजय झा, उज्ज्वल घोष, कांती श्रीवास्तव, आरती, नंदिता, प्रियंका, अन्नू, प्रीति, मनिता, मुन्नी, खुशबू, कुसुम, पूजा, आसमा, अजमेरी, कंचन, काजल, रंजू, सोनी उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement