जयनगर : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांथ स्थित जमुरी तालाब के निकट से पुलिस ने एक 15 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया है. गांव का एक युवक सुबह टहलने निकला था, इस दौरान उसने मृत बच्ची का शव देख स्थानीय मुखिया बैजनाथ प्रसाद रजक को इसकी सूचना दी. श्री रजक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को थाना ले आयी.
देर तक पहचान होने की आशंका में शव को थाना में रहा, मगर पहचान नहीं होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया. पुलिस की जांच के दौरान घटना स्थल से मृतका का एक बैग बरामद किया गया, जिसमें उसके कपड़े व पासपास का गुटखा बरामद किया गया. हालांकि जांच के दौरान यहां अन्य कोई साक्ष्य बरामद नहीं किया गया है.
घटना की उच्चस्तरीय जांच हो : विधायक: बरकट्ठा विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने इस हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना क्षेत्र के लिए शर्मनाक है. मृतका की पहचान नहीं होना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गहन जांच कर मृतका की पहचान करायें. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर हत्याकांड का खुलासा किया जाये.
पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी हरिनंदन से बताया कि प्रथम दृष्टि यह मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का प्रतीत होता है. बालिका की हत्या किसी तेज धारदार हथियार से की गयी है. उन्होंने आशंका जतायी की हत्या में एक से अधिक लोग शामिल है. शाम के अंधेरे में उक्त बालिका सरमाटांड़ स्टेशन से ट्रेन से उतरी होगी और अपने प्रेमी के बरगलाने पर इस स्थल तक आयी होगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
महिलाओं की सुरक्षा की मांग : निर्मला
जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी समेत मुखिया अर्चना कुमारी, उषा देवी, देवकी देवी, आशा देवी समेत अन्य महिला जनप्रतिनिधियों ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की है कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाये, घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निर्मला देवी ने कहा कि प्रदेश की राजधानी रांची में छात्रा निर्भया के साथ दुष्कर्म किया जाता है और उसकी हत्या कर दी जाती है. मगर सीआइडी समेत पुलिस आज तक इस मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है. जबकि रांची पुलिस ने दावा किया था कि 48 घंटे के अंदर इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.