Advertisement
पूरा दिन ब्लैक आउट रहा कोडरमा जिला
झुमरीतिलैया : कोडरमा जिला सोमवार को दिन भर ब्लैक आउट रहा. जिले के मुख्य शहर झुमरीतिलैया, कोडरमा समेत डोमचांव व अन्य जगहों पर सुबह छह बजे से बिजली गुल हुई, तो देर शाम को जाकर सात बजे बहाल हुई. बताया जाता है कि तिलैया बस्ती के पास डीवीसी का 33 केवीए का तार गिर जाने […]
झुमरीतिलैया : कोडरमा जिला सोमवार को दिन भर ब्लैक आउट रहा. जिले के मुख्य शहर झुमरीतिलैया, कोडरमा समेत डोमचांव व अन्य जगहों पर सुबह छह बजे से बिजली गुल हुई, तो देर शाम को जाकर सात बजे बहाल हुई. बताया जाता है कि तिलैया बस्ती के पास डीवीसी का 33 केवीए का तार गिर जाने के कारण बिजली गुल रही. हालांकि डीवीसी कर्मियों ने घंटों बाद टूटे तार को जोड़ा, पर झुमरीतिलैया में ब्रेकर का सर्किट ब्लास्ट हो जाने से शहर में बिजली गुल है.
जानकारी के अनुसार टूटे तार को जोड़ कर करीब पांच बजे शाम को कोडरमा जिला मुख्यालय में बिजली व्यवस्था सुचारु तो कर दिया गया, पर ब्रेकर में ब्लास्ट के कारण झुमरीतिलैया शहर में बिजली बहाल नहीं की जा सकी है. डीवीसी के कर्मी इसे भी ठीक करने में लगे हैं.
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तिलैया में देर शाम तक बिजली बहाल होने की उम्मीद है. इधर, सुबह से ही बिजली गुल रहने से शहर वासी परेशान रहें. बिजली गुल रहने से पेयजलापूर्ति भी नहीं हुई. उमस भरी गरमी के कारण दिन भर लोगों का बुरा हाल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement