17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की बैठक 28 अगस्त को

चंदवारा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ चंदवारा प्रखंड इकाई की बैठक चिंतामणि देवी की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर में हुई. संचालन उर्मिला देवी ने किया. बैठक में दो सितंबर को आयोजित देशव्यापी मजदूर कर्मचारी हड़ताल को चंदवारा प्रखंड में शत प्रतिशत सफल बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर सीटू राज्य कमेटी सदस्य व […]

चंदवारा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ चंदवारा प्रखंड इकाई की बैठक चिंतामणि देवी की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर में हुई. संचालन उर्मिला देवी ने किया. बैठक में दो सितंबर को आयोजित देशव्यापी मजदूर कर्मचारी हड़ताल को चंदवारा प्रखंड में शत प्रतिशत सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
मौके पर सीटू राज्य कमेटी सदस्य व संघ के राज्य संयोजक संजय पासवान ने कहा कि कामकाजी महिलाओं में सबसे ज्यादा शोषण आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का हो रहा है. केंद्रीय मंत्री सार्वजनिक कार्यक्रम में सेविका सहायिका के स्थायीकरण की घोषणा करती हैं. वही विभागीय मंत्रालय इससे इनकार रहा है.
सेविकाओं को मूर्ख बनाया जा रहा है. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ठेका प्रथा को बढ़ावा देते हुए सरकारी नौकरियों को खत्म करने की साजिश कर रही है. जिलाध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि अप्रैल माह से पोषाहार व मानदेय नहीं मिला है. इससे आंगनबाड़ी बंद करने की स्थिति हो गयी है.
प्रशासन इस पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो अनिश्चतकाल भी बंद करने की जरूरत पड़ेगी, तो हम पीछे नहीं रहेंगे. बैठक में बबीता देवी, अर्चना, अंजू, सीता, कंचन, संजू, दीपा, शीला, फरजाना खातून, सुशीला,बेबी, सुनीता, गीता, सूर्यमणि देवी व शिव पूजन पासवान उपस्थित थे. निर्णय लिया गया कि हड़ताल की व्यापक योजना बनाने के लिए 28 अगस्त को संघ की जिला बैठक कोडरमा में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें