Advertisement
काम के प्रति सजग रहें सभी कर्मचारी : सीएस
जयनगर : सिविल सर्जन बीपी चौरसिया ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर का निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी, प्रसव गृह, दवा स्टॉक पंजी का निरीक्षण किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अजीत मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की भवन की छत से पानी टपक रहा है. संवेदक ने उन्हें अभी तक भवन हैंडओवर […]
जयनगर : सिविल सर्जन बीपी चौरसिया ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर का निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी, प्रसव गृह, दवा स्टॉक पंजी का निरीक्षण किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अजीत मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की भवन की छत से पानी टपक रहा है. संवेदक ने उन्हें अभी तक भवन हैंडओवर नहीं किया है.
निरीक्षण के बाद श्री चौरसिया ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से शुरू हो रहे परिवार नियोजन पखवारा में निर्धारित लक्ष्य को हासिल करें.
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाये. गंदगी के कारण मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो. श्री चौरसिया ने स्वास्थ्यकर्मियों से कर्तव्य के प्रति सजग रहने को कहा. मौके पर डाॅ नम्रता प्रिया, एएनएम पुष्पा देवी, निलोफा डाडेल, शैलेंद्र तिवारी, प्रदीप कुमार, जूलिया एक्का, अरुण कुमार, दीपक कुमार, साबिर खान, बाबूलाल समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement