Advertisement
राज्य सरकार की गलत नीतियों से बढ़ा पलायन
चंदवारा : भाकपा जिला परिषद ने हूल दिवस पर कांको पंचायत भवन में सिदो-कान्हू के सपनों का झारखंड विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अंचल सचिव रमेश यादव ने किया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण […]
चंदवारा : भाकपा जिला परिषद ने हूल दिवस पर कांको पंचायत भवन में सिदो-कान्हू के सपनों का झारखंड विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अंचल सचिव रमेश यादव ने किया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण पलायन बढ़ा है. वहीं भू-मंडलीकरण व वैश्वीकरण के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है. स्थानीयता के सवाल पर मुख्यमंत्री रघुवर दास की मंशा स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में असमर्थ है.
सिदो-कान्हू का शहादत का लाभ चंद लोग उठा रहे हैं. जयनगर उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने कहा कि झारखंड बना, तो मगर यह लोगों के सपनों का झारखंड नहीं बन पाया. आज भी सैंकड़ों गांव विकास से कोसों दूर है. कोडरमा अंचल सचिव प्रकाश रजक ने कहा कि झारखंड के राजनीतिज्ञ में झारखंड के शहीदों के आत्मा को ठेस पहुंचा रहे है. जयनगर अंचल सचिव अर्जुन यादव ने कहा कि कारपोरेट घराने झारखंड को लूट रहे है व जनता आज भी वहीं खड़ी है, जहां राज्य बनने के पहले खड़ी थी. कैलाश राम ने कहा कि सिदो कान्हू के आदर्शों पर चल कर ही झारखंड का विकास किया जा सकता है.
गोष्ठी को महिला नेत्री सोनिया देवी, सकिंदर कुमार, सेवलाल गिरि, ब्रह्मदेव राणा, शमीम खान, कैलाश रजक ने भी संबोधित किया. मौके पर विश्वनाथ दास, सुभाष रजक, उदय भारती, भिखारी महतो, सुनील पंडित, आनंदकांत भारती, दिनेश यादव, कांति देवी, अनिता देवी, सरस्वती देवी, धनपत यादव, लक्षमण सिंह, महेंद्र यादव, उर्मिला देवी, बसमतिया देवी, रंजीत भारती, अशोक दास, रामकृष्णा शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement