35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वागीण विकास में विद्यालय की भूमिका अहम

कोडरमा : तिलैया डैम स्थित ग्रिजली एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित ग्रिजली विद्यालय में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री अन्नपूर्णा देवी थीं. उन्होंने मशाल प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. मौके पर अपने संबोधन में मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विद्यालय का परिवेश छात्रों के सर्वागीण विकास में सहायक […]

कोडरमा : तिलैया डैम स्थित ग्रिजली एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित ग्रिजली विद्यालय में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री अन्नपूर्णा देवी थीं.

उन्होंने मशाल प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. मौके पर अपने संबोधन में मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विद्यालय का परिवेश छात्रों के सर्वागीण विकास में सहायक है. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे देश का नाम रौशन करें. विद्या का यह मंदिर जिला एवं देश में अपनी पहचान बनाये, यही मेरी कामना है. विद्यालय की प्राचार्या डॉ एम दत्ता ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद अनुशासन एवं समूह भावना को बढ़ावा देकर छात्रों का सर्वागीण विकास ऐसे आयोजन की सार्थकता है.

भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सौरभ अव्वल : वर्ग दशम के भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 80 किलोग्राम वजन उठाकर सौरभ कुमार अव्वल रहा. इसके अतिरिक्त योग के अंतर्गत छात्रों ने भुंजगासन, वज्रासन, पद्मासन जैसी प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी.

मास पीटी, पिरामिड का निर्माण, डंबल मार्च पास्ट जैसी प्रस्तुति खेलकूद प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण रहे. सूई-धागा रेस एवं संतरा रेस में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.

अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर एवं टग आफ वार जैसी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी. कराटे एवं जूडो का शानदार प्रदर्शन देखकर अभिभावक तालियां बजाने को मजबूर हो गये. सफल प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी, निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे तथा प्राचार्या डॉ एम दत्ता ने पुरस्कृत किया.

मंच संचालन शिक्षिका रिमझिम मुखर्जी व छात्र मनीष, सूरज, दीक्षा, अनन्या, जिया, अंगाली ने संयुक्त रूप से किया.

धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार सिन्हा ने किया1 कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल कूद शिक्षक डीएल पटेल, नागेंद्र कुमार सिंह, उप प्राचार्य राजेश रंजन, प्रशासक अशरफ खान, उत्तम कुमार लाहा, संजय कुमार सिन्हा, रिमझिम मुखर्जी, विजय कुमार, विजय कुमार सिंह, संजीव जायसवाल, अमरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, प्रवीण प्रसाद, नरेश चंद्र, डीएल पटेल, मनोज कुमार, कुमार राजीव, कुमोद झा, तरूण खान, राजीव रंजन कौशिक, कौशिक राय, रवि दत्त पांडेय, यमुना प्रसाद सिंह, मयंक गौतम, बीडी नस्कर, अनु कपसिमे, निरजा कौशल, रत्नप्रिया, निशा राणा, लक्ष्मीकांत सिन्हा, एडवर्ड हेनरी, अमर नाथ झा व अन्य शिक्षकेतर कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें