19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमबीबीएस में नामांकन के नाम पर 2.5 लाख की ठगी

कोडरमा बाजार : एमबीबीएस में नामांकन कराने को लेकर 2.5 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. थाना में दर्ज मामले के अनुसार ठगी के शिकार युवक से शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव द्वारा रिम्स के निदेशक को भेजे गये अनुशंसा पत्र दिखा कर पैसा लिया गया. एसपी वाइएस रमेश ने […]

कोडरमा बाजार : एमबीबीएस में नामांकन कराने को लेकर 2.5 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. थाना में दर्ज मामले के अनुसार ठगी के शिकार युवक से शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव द्वारा रिम्स के निदेशक को भेजे गये अनुशंसा पत्र दिखा कर पैसा लिया गया. एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि इस मामले में धनबाद व अन्य जगहों से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
इनसे पूछताछ की जा रही है.
कोडरमा थाना में सुनील कुमार मिश्र (पिता इंद्रमणि मिश्र, निवासी बैजपुर, थाना पट्टी जिला प्रतापपुर, उत्तर प्रदेश) के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया. दर्ज मामले में सुनील कुमार मिश्र ने कहा है कि उन्हें मोबाइल नंबर 07808826432 से 12 अप्रैल 2015 को एक एसएमएस आया. इसके बाद उसने उक्त मोबाइल नंबर पर फोन किया.
दूसरी तरफ से बातचीत करनेवाला व्यक्ति खुद को अर्जुन सिंह बताया. साथ ही पांच लाख रुपये देने पर रिम्स में एमबीबीएस में दाखिला कराने की बात कही. उसने कहा कि झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग में उसकी अच्छी पहुंच है और पैरवी के बल पर पिछले आठ वर्षो से 15 सीट पर रिश्वत देकर लोगों का नामांकन कराया है.
उक्त व्यक्ति ने फोन पर पिछले वर्ष रिम्स में उसके द्वारा नामांकित छात्र मनोज कुमार पांडेय का ब्योरा भी दिया और उससे फोन पर बात भी करायी. बाद में अर्जुन सिंह ने नामांकन के लिए प्रमाण पत्र भेजने को कहा. साथ ही 18 अप्रैल को नामांकन को लेकर मंत्री का अनुशंसा पत्र मेल किया.
साथ ही मदन मोहन मिश्र नामक व्यक्ति के बैंक खाता (3354559736, जो लालपुर रांची का है) में ढाई लाख रुपये तुरंत भेजने को कहा. एक लाख 55 हजार का डिमांड ड्राफ्ट व काम करवाने के एवज में अलग से ढाई लाख रुपये रिश्वत 25 अप्रैल तक देने की बात कही थी. इसी बीच शक होने पर पीड़ित युवक ने खुद शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव से संपर्क किया. तब मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस ने इस मामले को लेकर तीन लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें अर्जुन सिंह, रिम्स के छात्र मनोज कुमार पांडेय व खाता धारक मदन मोहन मिश्र हैं.
फरजी हस्ताक्षर व लेटर पैड का उपयोग : डॉ नीरा
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया था. इसके बाद कोडरमा एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. मेरे फरजी लेटर पैड व हस्ताक्षर का उपयोग करते हुए निदेशक रिम्स के नाम पत्र जारी किया गया है. यह अपराध है. इसमें जो भी शामिल है, पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि लोग ऐसे फरजी व्यक्तियों से सावधान रहें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel