कोडरमा बाजार : स्थानीय परिसदन भवन में जल संसाधन मंत्री सह कोडरमा विधायक अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में जल संसाधन, समाज कल्याण, निबंधन आदि विभागों से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी.
मौके पर जल संसाधन विभाग से मरकच्चो में बन रही पचखेरो जलाशय योजना के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों को दुरुस्त करने, निबंधन विभाग में राजस्व वसूली में तेजी लाने को कहा गया.
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि बैठक में झुमरीतिलैया शहर में बनी दो जलमीनार से पेयजल की आपूर्ति 31 अगस्त तक शुरू करने, सीएच प्लस टू उवि के बगल में स्थित तथा गांधी स्कूल के बगल में स्थित प्रस्तावित दो जलमीनारों में आ रही भूमि की समस्या का शीघ्र निष्पादन करने और जलमीनार निर्माण को शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
मंत्री ने लघु सिंचाई विभाग से जिले में बने सीरीज चेक डैम जांच के लिए डीसी को कहा. जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को नियमित पोषाहार व बच्चों के ठहराव आदि के निर्देश दिये. साथ ही विकास योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचायें.
उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. मौके पर उपायुक्त उमाशंकर सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी मनोज किशोर रुखियार, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विश्रम, जिला अभियंता योगेंद्र पंडित आदि उपस्थित थे.