कोडरमा ताप विद्युत केंद्र द्वारा रविवार को रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ इंडिया व रोटरी क्लब के सहयोग से डीवीसी केटीपीएस स्थित अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
जयनगर. कोडरमा ताप विद्युत केंद्र द्वारा रविवार को रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ इंडिया व रोटरी क्लब के सहयोग से डीवीसी केटीपीएस स्थित अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन परियोजना प्रधान सह महाप्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर किया. मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि रक्तदान जीवन में सबसे बड़ा दान है. रक्तदान से किसी को जीवनदान मिल सकता है. वहीं डीजीएम एएम मिश्रा ने कहा कि डीवीसी केटीपीएस विस्थापित गांव के लोगों को सेवा करने के प्रति कटिबद्ध है. मंच संचालन मोहक सुल्तानिया व सिमरनजीत सिंह ने किया. शिविर में 23 लोगों ने रक्तदान किया. इधर, रोटरी क्लब की स्थापना के 120 वर्ष पूरा होने पर केक काटा गया. साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. धन्यवाद ज्ञापन रोटरी के सचिव प्रवीण मोदी ने किया. इस अवसर पर केटीपीएस के उप महाप्रबंधक संजय सिन्हा, डॉ आनंद मोहन मिश्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत वर्णवाल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल शैलेंद्र कुमार, जयकुमार गंगवाल, आशीष खेतान, इसान सेठी, अनिल खाटू वाला, पल्लवी केडिया, सरोज जैन, त्रिशला गंगवाल, सोना शेट्टी, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है