23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोटक लदी गाड़ी पर लगी थी विहिप के जिला मंत्री का बोर्ड

जयनगर पुलिस ने पकड़ा, चालक गिरफ्तार, मामला दर्जआठ बोरे में 3000 पावर जेल व अन्य विस्फोटक जब्तकोट मामले को लेकर वाहन मालिक पर भी मामला दर्ज होगा. जब्त विस्फोटक किस मैगजीन से निकाला गया है, इसकी जांच की जा रही है. हरिलाल यादव, डीएसपीतसवीर10कोडपी 3,4. इसी बोलेरो पर लदा था विस्फोटक, जिसमें लगा है विश्व […]

जयनगर पुलिस ने पकड़ा, चालक गिरफ्तार, मामला दर्जआठ बोरे में 3000 पावर जेल व अन्य विस्फोटक जब्तकोट मामले को लेकर वाहन मालिक पर भी मामला दर्ज होगा. जब्त विस्फोटक किस मैगजीन से निकाला गया है, इसकी जांच की जा रही है. हरिलाल यादव, डीएसपीतसवीर10कोडपी 3,4. इसी बोलेरो पर लदा था विस्फोटक, जिसमें लगा है विश्व हिंदू परिषद,जिला मंत्री धनबाद का बोर्ड10कोडपी5. बरामद विस्फोटक दिखाते प्रशिक्षु डीएसपी राजा कुमार मित्रा.10कोडपी2. बरामद विस्फोटक.प्रतिनिधि, जयनगर (कोडरमा)जयनगर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक लदा बोलेरो गाड़ी (जेएच-10एजी-9206) जब्त किया है. गाड़ी के आगे में विश्व हिंदू परिषद,जिला मंत्री धनबाद झारखंड का बोर्ड लगा है. पुलिस ने वाहन चालक बाईपास रोड झुमरीतिलैया निवासी निलेश प्रसाद वर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया. रविवार रात लगभग आठ बजे प्रशिक्षु डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जयनगर-बगड़ो मार्ग पर जयनगर मोड़ से सफेद रंग की उक्त बोलेरो गाड़ी को जब्त किया. इसमें आठ बोरे में लगभग तीन हजार पावर जेल व अन्य विस्फोटक लदा था.खाद बता कर विस्फोटक लोड किया गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह महेशपुर की एक गली से कटहाडीह के आगे रहनेवाले सुनील सिंह के लिए विस्फोटक लेकर आ रहा था. उसके वाहन में खाद कह कर विस्फोटक लोड किया गया था. चालक ने बताया कि उक्त गाड़ी नवलशाही कतरास निवासी अनिल मोदी की है. सोमवार को प्रशिक्षु डीएसपी ने डोमचांच जाकर उक्त मैगजीन से कुछ सेंपल लाये हैं. जब्त विस्फोटक गोमिया में तैयार की गयी है. हालांकि विस्फोटक का प्रयोग खदान में होता रहा है, पर विधानसभा चुनाव के दौरान इसके दूसरे प्रयोग से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. इसको लेकर पुलिस टीम चौकस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें