फोटो – 31 कोडपी 16संबोधित करते प्रेम प्रकाशझुमरीतिलैया. भाकपा माले की विधानसभा स्तरीय बैठक शुक्रवार को रानी सती भवन में हुई. अध्यक्षता जिला सचिव प्रेम प्रकाश ने की. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा व राजद की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ माले ही एकमात्र विकल्प है. वक्ताओं ने कहा कि जनता माले के संघर्षों का सम्मान करेगी और कोडरमा में लाल लहर चलेगी. बैठक को जिप सदस्य रामधन यादव, इब्राहिम अंसारी, ईश्वरी राणा, एम चंद्रा, अशोक यादव, विनोद वर्णवाल, राजेंद्र मेहता, बबन मेहता, संदीप कुमार, चरणजीत सिंह, सुरेश यादव, बालदेव मुर्मू, नीलम शाहबादी, शंभु पासवान, रामदेव सिंह, विजय दास, तुलसी राणा, वीरेंद्र घटवार, रमेश प्रसाद यादव, विनोद पांडेय, जीतेंंद्र यादव, तालेबर दास आदि ने संबोधित किया. बैठक के दौरान 23 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति बनायी गयी. इसके संयोजक ईश्वरी राणा बनाये गये. निर्णय लिया गया कि तीन नवंबर को चुनाव संचालन कमेटी की बैठक पुरनाडीह में होगी. इसमें कोष संग्रह, बूथ कमेटी निर्माण, आम सभा,जनसपंर्क आदि पर विचार किया जायेगा.
BREAKING NEWS
संघर्षों का सम्मान करेगी जनता : माले
फोटो – 31 कोडपी 16संबोधित करते प्रेम प्रकाशझुमरीतिलैया. भाकपा माले की विधानसभा स्तरीय बैठक शुक्रवार को रानी सती भवन में हुई. अध्यक्षता जिला सचिव प्रेम प्रकाश ने की. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा व राजद की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ माले ही एकमात्र विकल्प है. वक्ताओं ने कहा कि जनता माले के संघर्षों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement