25कोडपी5पूजा पर बैठे मुखिया सुरेंद्र प्र. यादव व उप मुखिया सीमा देवी.25कोडपी6संबोधित करते मुखिया.जयनगर. हिरोडीह पंचायत के ग्राम रेभनाडीह स्थित पंचायत सचिवालय में रविवार को पूजा-अर्चना के साथ कामकाज शुरू हुआ. पूजा -अर्चना पुजारी राजेंद्र पांडेय ने करायी. पूजा पर मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव व उप मुखिया सीमा देवी बैठे. मुखिया सुरेंद्र प्र यादव ने कहा कि आज यहां उदघाटन कार्यक्रम होना था, लेकिन आदर्श आचार संहिता के कारण कोई भी अतिथि कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पंचायत का कामकाज पुराने व जर्जर पंचायत भवन में चल रहा था, जो कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है. इसी के मद्देनजर आज यहां पूजा-अर्चना के साथ काम शुरू किया गया है. अब नियमित रूप से पंचायत के कायार्ें का निष्पादन पंचायत सचिवालय में होगा. अध्यक्ष उप मुखिया सीमा देवी ने की. मौके पर वार्ड सदस्य रामदेव मोदी, शिबू मोदी, खुर्शीद आलम, मदन चौधरी, रेखा देवी, शारदा देवी, मंजू देवी, सरिता देवी, आरती राणा, दुर्गावती देवी, सेविका पुष्पा यादव, सरिता देवी, सुभद्रा देवी, आशा देवी, पंचायत सेवक उपेंद्र सिंह, रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार, महेश मोदी, विजय दास, जितेंद्र यादव, दिनेश चौधरी, प्रेम प्रताप बिरूआ, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र राम, राधेश्याम यादव, बसंत यादव, अनिल यादव, महेश यादव, दयानंद यादव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पूजा के साथ पंचायत सचिवालय में काम शुरू
25कोडपी5पूजा पर बैठे मुखिया सुरेंद्र प्र. यादव व उप मुखिया सीमा देवी.25कोडपी6संबोधित करते मुखिया.जयनगर. हिरोडीह पंचायत के ग्राम रेभनाडीह स्थित पंचायत सचिवालय में रविवार को पूजा-अर्चना के साथ कामकाज शुरू हुआ. पूजा -अर्चना पुजारी राजेंद्र पांडेय ने करायी. पूजा पर मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव व उप मुखिया सीमा देवी बैठे. मुखिया सुरेंद्र प्र यादव ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement