जिला कल्याण पदाधिकारी ने जारी किया पत्र. राशि समायोजन नहीं करने का आरोप लगाया. फिलहाल चतरा में पोस्टेड हैं जेइ.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. एनआरइपी कोडरमा के तत्कालीन कनीय अभियंता वीरेंद्र प्रसाद वर्णवाल के खिलाफ जिला कल्याण पदाधिकारी कोडरमा ने प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की है. सरकारी राशि के गबन का आरोप कनीय अभियंता वर्णवाल पर उन्होंने लगाया है. श्री वर्णवाल वर्तमान में लघु सिंचाई प्रमंडल चतरा में कनीय अभियंता के तौर पर कार्यरत है. जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा की ओर से जारी पत्रांक संख्या 319, दिनांक 18 अक्तूबर 2014 में कहा गया है कि कनीय अभियंता वीरेंद्र प्रसाद वर्णवाल द्वारा तीन योजनाओं का कार्यकारी अभिकर्ता चयन किया गया. इसमें वित्तीय वर्ष 2002-03 में रामेश्वर मोदी महादेव मोदी उच्च विद्यालय के परिसर में अनुसूचित जाति के लिए 50 शय्या का छात्रावास भवन निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि 24 लाख 54 हजार 700 के विरुद्ध ली गयी अग्रिम राशि 4 लाख 40 हजार का समायोजन नहीं किया गया है. परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा के परिसर में छात्रावास अधीक्षका के आवास का निर्माण में प्राक्कलित राशि 4 लाख 82 हजार 300 में अग्रिम राशि दो लाख का समायोजन नहीं किया गया. इसके अलावा कोडरमा प्रखंड के ग्राम सितवा जमुनियां में 11 इकाई बिरसा मुंडा आवास निर्माण में प्राक्कलित राशि 7 लाख 11 हजार 600 में ली गयी अग्रिम राशि 6 लाख 43 हजार 500 का समायोजन नहीं किया गया. उक्त तीनों योजनाओं को लेकर कई बार कनीय अभियंता से पत्राचार किया गया, पर कोई जवाब नहीं मिला. साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी कोडरमा द्वारा 10 मार्च 2012 को संपन्न जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति के बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में रामेश्वर मोदी महादेव मोदी उच्च विद्यालय चंदवारा के छात्रावास निर्माण में अनियमितता की बात भी सामने आयी. ऐसे में श्री वर्णवाल द्वारा ली गयी अग्रिम सरकारी राशि 12 लाख 83 हजार 500 रुपये के दुरुपयोग तथा उनके द्वारा गबन का मामला प्रतीत होता है. कल्याण पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में कोडरमा थाना में मामला२ दर्ज किये जाने की तैयारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
कनीय अभियंता के खिलाफ एफआइआर की सिफारिश
जिला कल्याण पदाधिकारी ने जारी किया पत्र. राशि समायोजन नहीं करने का आरोप लगाया. फिलहाल चतरा में पोस्टेड हैं जेइ.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. एनआरइपी कोडरमा के तत्कालीन कनीय अभियंता वीरेंद्र प्रसाद वर्णवाल के खिलाफ जिला कल्याण पदाधिकारी कोडरमा ने प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की है. सरकारी राशि के गबन का आरोप कनीय अभियंता वर्णवाल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement