झुमरीतिलैया : पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प युवा भारत के तत्वावधान में गो कथा के आयोजन को लेकर पतंजलि योग समिति व आरएसएस की बैठक अड्डी बंगला स्थित संघ के कार्यालय में हुई. अध्यक्षता समिति के संरक्षक सुभाष वर्णवाल ने की. निर्णय लिया गया कि 12 से 16 मार्च तक अड्डी बंगला दुर्गा मंडप में गो कथा का आयोजन किया जायेगा.
अध्यक्षता पतंजलि की योगी सुषमा सुमन करेंगी. मौके श्री वर्णवाल ने कहा कि इस आयोजन में सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेने की जरूरत है. संचालन कर रहे जिला कार्यवाह मनोज राणा ने कहा कि पतंजलि ने यह बीड़ा उठाया है. इसमें सभी को मदद करनी चाहिए. योगी प्रदीप कुमार सुमन ने कहा कि बुधवार से इस आयोजन का प्रचार-प्रसार तेज किया जायेगा.
मौके पर नगर कार्यवाहक चंदन कुमार पासवान, नगर विस्तारक दीपक कुमार, धर्म प्रचारक राहुल कुमार, खंड कार्यवाहक कोडरमा संजय यादव, योग शिक्षक उत्तम कुमार सिंह, समाजसेवी अमन कपिसमे आदि मौजूद थे.