19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के साथ खड़ा है पूरा राष्ट्र

झुमरीतिलैया : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में गुरुवार को महाराणा प्रताप चौक पर धरना दिया गया. नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले आयोजित धरना की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व वंदे मातरम के गान से हुआ. धरना में मुख्य रूप से पहुंचे यूथ ब्रिगेड के केंद्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा […]

झुमरीतिलैया : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में गुरुवार को महाराणा प्रताप चौक पर धरना दिया गया. नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले आयोजित धरना की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व वंदे मातरम के गान से हुआ. धरना में मुख्य रूप से पहुंचे यूथ ब्रिगेड के केंद्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा ने कहा कि सीएए ऐसे ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मंदिर संसद से पास होने के बाद लागू हुआ है. हम सभी देशवासियों को इसका समर्थन करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कुछ गद्दार आज शाहीन बाग व तौहीन बाग बना कर बैठे हैं. उसे हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे. लोकतंत्र के मंदिर से जो कानून पारित हो गया, उसे देश के हर नागरिक को मानना ही होगा. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है. आज जो लोग गला फाड़ कर कहते हैं कागज नहीं दिखायेंगे.
अगर उस क्षेत्र के डीएम कह दें हर व्यक्ति को पांच-पांच हजार मिलेगा, तो वैसे लोग जो चिल्ला रहे हैं सबसे पहले अपने पुरखों के कागजलेकर मौजूद रहेंगे. हम सभी को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. जितने भी शाहीन बाग तौहीन बाग बनने थे, बन चुके. अब राष्ट्रवादी सीएए के समर्थन में उतर चुके है. नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम ने कहा कि सीएए से देशवासियों को कोई खतरा नहीं है.
जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे पहले कानून को समझें. उन्होंने कहा की सीएए की सहायता से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां के विस्थापित हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाई धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता मिलेगी. इससे किसी की नागरिकता नहीं छीनी जायेगी. उन्होंने कहा कि भारत के नागरिक वह भी कहलायेंगे, जो 31 दिसंबर 2014 से पहले इस देश में आ चुके हैं.
धरना कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर चंद लोग देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. जिस देश का अनाज खाते हैं, जहां का जल पीते हैं. उस देश को टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं, जो निंदनीय है. युवा नेता विनोद यादव ने देश भक्ति गीत व कविता के माध्यम से सीएए का समर्थन किया.
नितेश चंद्रवंशी व गोपाल कुमार गुतुल ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम में हमें नहीं रहना है. यह कानून नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं. धरना प्रदर्शन के दौरान मौजूद लोग सीएए के समर्थन में लगते रहे. अध्यक्षता अनिल सिंह व संचालन नितेश चंद्रवंशी ने किया. धरना को भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, बासुदेव शर्मा, महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा, चंद्रशेखर जोशी, जूही दास गुप्ता, दिनेश्वर प्रसाद, नगर अध्यक्ष देवनारायन मोदी ने भी संबोधित किया.
मौके पर विशाल भदानी, गोपाल सिंह, राजेश सिंह, पप्पू सिंह, राज कपूर सिंह, विनोद राणा, संजय बनर्जी, आकाश कुमार, रितेश लोहानी, अविनाश कुमार, रंजीत गुप्ता, रितेश माधव, अंकित रंजन, किशोर पंडित, बैजनाथ दास, बिट्टू पांडेय, विकास सेठ, संजय शर्मा, दीपक सिंघानिया, बैजनाथ यादव, रोहित जायसवाल, राजीव कुमार सिन्हा, सुरेश प्रसाद, राजेंद्र मिष्टकार, महेंद्र लोहानी, अमन कपसिमे, आलोक कुमार, प्रकाश यादव, राजेश सिन्हा, राजेंद्र सिंह, राजा यादव, श्याम किशोर सिंह, सुजीत कुमार सिन्हा, नवीन लाल, नवीन जैन, दिनेश सिंह, प्रदीप शर्मा, मुकेश वर्मा, रेखा भदानी, सुनीता सिंह, पूनम सेठ आदि मौजूद थे.
एक दिन में ही धरना समाप्त: नागरिक अधिकार मंच की ओर से पांच से 10 फरवरी तक सीएए के समर्थन में धरना देने का एलान किया गया था. पर छह फरवरी को धरना की शुरुआत हुई और इसी दिन इसकी समाप्ति की घोषणा कर दी गयी. मंच के नितेश चंद्रवंशी ने बताया कि जिला प्रशासन के अनुरोध पर इस धरना को अब समाप्त कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें