खाताधारकों ने बवाल करते हुए बैंक के मुख्य गेट का शटर गिराया
मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पिछले पांच दिनों से लिंक फेल रहने से बैंक का कार्य बाधित हो रहा है, वहीं खाताधारकों को भी बैंक से लेन-देन में परेशानी हो रही है. दूर दराज से आयीं वृद्ध महिला व पुरुष भी घंटो बैंक परिसर में बैठ वापस चले जाते हैं.
मंगलवार को भी जब ग्राहक अपने कार्य से बैंक पहुंचे और उन्हें फिर से बैंक के लिंक फेल होने की बात का पता चला, तो उनका आक्रोश फूट पड़ा व खाताधारकों ने बवाल काटा. खाताधारियों ने बैंक के मुख्य द्वार का शटर गिरा दिया. बैंककर्मियों द्वारा पुलिस को खबर दिये जाने के बाद एसआइ आरडी सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे व ग्राहकों को समझा बुझा कर बैंक का शटर खुलवाया.
दूर-दराज से आये ग्राहकों में फुलवा देवी बरवाडीह, गुड्डी देवी, निमिया देवी गोरहंद, सुलेखा देवी राजा रायडीह, पप्पू सिंह मरकच्चो, मो रमजान महुआटांड़, रामू राणा जोलहाबाद समेत कई ग्राहकों ने बताया कि वे लोग शुक्रवार से ही बैंक से रोज घूम रहे हैं. हर दिन लिंक नहीं होने की बात कह कर उन्हें लौटा दिया जाता है. कहा कि क्षेत्र के अधिकतर लोग बाहर रहते हैं और वो अपने घर वालों के खर्च के लिए पैसे भेजते हैं.
पहले भी कई बार ग्राहकों ने लिंक फेल होने की वजह से बवाल काटते हुए बैंक के मुख्य द्वार का शटर गिराया था, पर समस्या जस की तस बनी हुई है. शाखा प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि समस्या को लेकर वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गयी है. तकनीशियन को भी समस्या से अवगत कराया गया है. जल्द समस्या का समाधान हो जायेगा.