मरकच्चो :नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह में संचालित पत्थर खदान में शनिवार को पत्थर खदान के दक्षिणी छोर से बेंचिंग सहित चाल धंसने की घटना में मलबे में दबे तीन शवों में से भूपेंद्र मेहता उर्फ उपेंद्र के शव को घटना के 12 दिन बाद बुधवार को बरामद कर लिया गया है. घटना के अगले ही दिन अनिल सिंह तथा दो दिन बाद अन्नी मेहता का शव बरामद किया जा चुका है.
Advertisement
भूपेंद्र का शव घटना के 12 दिन बाद बरामद
मरकच्चो :नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह में संचालित पत्थर खदान में शनिवार को पत्थर खदान के दक्षिणी छोर से बेंचिंग सहित चाल धंसने की घटना में मलबे में दबे तीन शवों में से भूपेंद्र मेहता उर्फ उपेंद्र के शव को घटना के 12 दिन बाद बुधवार को बरामद कर लिया गया है. घटना के अगले […]
वहीं भूपेंद्र के शव की खोज लगातार जारी थी. खदान में आधा दर्जन से भी अधिक पंपिंग सेट लगा कर पानी को खदान से बाहर निकाला जा रहा था. बुधवार की सुबह जब खदान का पानी कुछ कम हुआ तो, भूपेंद्र का शव एक पत्थर से अटका हुआ पाया गया. घटना के बाद से ही प्रशासन व खदान संचालक द्वारा लगातार शव की खोज की जा रही थी, पर भूपेंद्र के शव का पता नहीं चल पा रहा था.
घटना के चौथे दिन एनडीआरएफ की पच्चीस सदस्यीय टीम घटनास्थल पहुंची तथा शव की खोज के लिए रेस्क्यू शुरू किया, पर दो दिनों के सर्च के बाद भी एनडीआरएफ की टीम को भी कोई सफलता नहीं मिली. दो दिन के रेस्क्यू के बाद वापस लौट गयी. वहीं खदान संचालक द्वारा लगभग आधा दर्जन पंपिंग सेट लगा कर खदान में भरे पानी को निकालने का कार्य किया जा रहा था. मृतक के परिजन भी शव के निकलने के इंतजार में घटना स्थल पर बेबसी से टकटकी लगाये हुए थे.
लापता भूपेंद्र के शव की खोज के लिए स्थानीय लोग भी प्रयासरत थे. उल्लेखनीय है कि शनिवार की दोपहर पुरनाडीह स्थित संचालित पत्थर खदान (एक नंबर) में चाल धंसने से खदान के अंदर काम करा रहे तीन लोग पानी के उफान से बहकर खदान के उपर से गिरे मलबे में दब गये थे. घटनास्थल के एक दिन बाद अनिल सिंह का तथा दो दिन बाद अन्नी मेहता का शव को बरामद किया कर लिया गया था. वहीं लापता भूपेंद्र मेहता की खोज युद्ध स्तर पर जारी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement