10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बंधक बना शाखा प्रबंधक को पीटा

बैंक सखी के साथ छेड़खानी करने का आरोप नावाडीह पंचायत के पिपराडीह गांव में घटी घटना पुलिस ने शाखा प्रबंधक को बचा कर अस्पताल पहुंचाया मरकच्चो :स्वयंसेवी संस्था जेएसएलपीएस की महिला समूह मंडल की बैंक सखी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बरियारडीह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक एके सिंह […]

बैंक सखी के साथ छेड़खानी करने का आरोप

नावाडीह पंचायत के पिपराडीह गांव में घटी घटना
पुलिस ने शाखा प्रबंधक को बचा कर अस्पताल पहुंचाया
मरकच्चो :स्वयंसेवी संस्था जेएसएलपीएस की महिला समूह मंडल की बैंक सखी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बरियारडीह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक एके सिंह की जम कर पिटाई कर दी. घटना बुधवार शाम नावाडीह पंचायत पिपराडीह गांव में घटी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मो जहीर आलम, थाना प्रभारी शाहिद रजा व एएसआइ गिरिधारी प्रजापति तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शाखा प्रबंधक को ग्रामीणों से बचा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में भर्ती कराया.
जानकारी अनुसार बैंक द्वारा महिला मंडल समूह की महिलाओं को लोन देने को लेकर डगरनवा पंचायत के बंदरचौकवा में कैंप लगाया गया था. वहां से लौटने के क्रम में बैंक सखी शाखा प्रबंधक के साथ ही उनकी मोटरसाइकिल से लौट रही थी. ग्रामीणों का आरोप है कि रास्ते में शाखा प्रबंधक बैंक सखी से अश्लील बातें करने लगा. बैंक सखी जब घर पहुंची, तो उसने अपने घरवालों को शाखा प्रबंधक की हरकत से अवगत कराया. इससे परिजन आक्रोशित हो गये. वहीं शाखा प्रबंधक को जब किसी के द्वारा बैंक सखी के घर शिकायत हो जाने की बात पता चली तो वो मामले को मैनेज करने बैंक सखी के घर पहुंच गया.
शाखा प्रबंधक के वहां पहुंचते ही परिजन व आसपास के लोगों ने बंधक बना कर उनकी जम कर पिटाई कर दी. जैसे ही इसकी सूचना बीडीओ व थाना प्रभारी को मिली, तो वे तत्परता दिखाते मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझा कर वहां से शाखा प्रबंधक को ले गये. इसे बाद घायल शाखा प्रबंधक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया. वहीं शाखा प्रबंधक का कहना है कि मैंने सिर्फ महिला से मजाक किया था, जिसे महिला ने बुरा मान लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें