गोली चलने की सूचना पर एसपी खुद पहुंचे घटनास्थल, लिया जायजा
प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया
कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास स्थित बस स्टैंड में एजेंटी के वर्चस्व को लेकर गुरुवार अहले सुबह गोली चली है. आरोप है कि वार्ड नंबर 26 देवी मंडप रोड निवासी सिकंदर यादव, पिता- बसंत यादव को कुछ लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. सिकंदर यादव के दाएं हाथ के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है. घायल अवस्था में तत्काल उसे सदर अस्पताल ले जाया गया.
घटना को लेकर सिकंदर ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराते हुए कहा है कि 25 जून को नगर पर्षद तिलैया से बस स्टैंड मे लगने वाली सारी बसों से 12 रुपये वसूली का आदेश तिलैया बस्ती निवासी उमेश पिता दीनारायण सिंह को मिला था. दीप नारायण सिंह की तबियत खराब रहने के कारण उससे पावर ऑफ ऑटर्नी प्राप्त कर एक जुलाई से स्टैंड में टिकट काटने का काम शुरू किया था.
तभी से स्टैंड से बेदखल करने के नियत से जवाहर टॉकिज निवासी सोनू यादव, गौरे यादव, पिता- बालेश्वर यादव, संजय यादव, पिता- महाराज यादव, बैजनाथ यादव, पिता- गोपाल यादव निवासी जैन मोहल्ला व मोहन यादव, पिता- ज्ञानी यादव के द्वारा उसे गोली मार देने की धमकी दी जा रही थी.
गुरुवार की सुबह तीन बजे वह बस स्टैंड स्थित शौचालय गया था. जैसे ही शौचालय से निकला तो संजय यादव ने एक युवक को इशारा कर बताया कि यही सिकंदर यादव है. तभी नकाबपोश युवक ने जान मारने की नियत से गोली चला दी और वीर कुंवर सिंह चौक की तरफ भाग निकला. गोली लगने पर मैं बेहोश होकर वहीं गिर पडा. गोली की आवाज सुनकर मेरे पड़ोसी प्रिंस यादव व राजू यादव दौड़ कर आये और मुझे उठाकर सदर अस्पताल ले गये.
इस संबंध में तिलैया थाना में कांड संख्या 143/19 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इधर, एजेंटी के वर्चस्व को लेकर गोली चलने की सूचना पर एसपी डॉ एम तमिल वाणन खुद घटनास्थल पर पहुंचे व पूरी जानकारी ली. उन्होंने घटना के वक्त चश्मदीद बताये जा रहे एक युवक से भी पूछताछ की. एसपी ने सदर अस्पताल जाकर घायल युवक से भी बातचीत की. मौके पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.
कोडरमा के एसपी डॉ एम तमिल वाणन शहर के बस स्टैंड में गोली चलाने का आरोप सामने आया है. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है, पर बयान में कुछ अंतर आ रहा है. ऐसे में इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.