झुमरीतिलैया : पतंजलि योग समिति हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि योग समिति के पांचों संगठनों की बैठक जिला कार्यालय में हुई. मुख्य अतिथि हरिद्वार से आये श्री स्वामी यज्ञदेव महाराज थे. उन्होंने कहा कि योग का प्रचार प्रसार के साथ-साथ हमें पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रचार करना है, क्योंकि हम बिना भोजन के तीन माह जीवित रह सकते है, बिना पानी के तीन सप्ताह जीवित रह सकते है, लेकिन बिना शुद्ध हवा के एक मिनट जीवन जीना संभव नहीं है.
Advertisement
पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व : महाराज
झुमरीतिलैया : पतंजलि योग समिति हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि योग समिति के पांचों संगठनों की बैठक जिला कार्यालय में हुई. मुख्य अतिथि हरिद्वार से आये श्री स्वामी यज्ञदेव महाराज थे. उन्होंने कहा कि योग का प्रचार प्रसार के साथ-साथ हमें पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रचार करना है, क्योंकि हम बिना भोजन के तीन […]
ग्लोबल वार्मिंग के कारण हमारी धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है, इसलिए हमें ज्यादा-से-ज्यादा पेड़ लगा कर प्लास्टिक की वस्तु का प्रयोग व जल का बचाव करके पर्यावरण को सुरक्षित रखना भी हमारा बहुत बड़ा दायित्व है. पर्यावरण शुद्धि के लिए हर घर में हवन अवश्य होना चाहिए, जिससे वातावरण शुद्ध हो.
बैठक की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान प्रभारी डीलो साव व संचालन पतंजलि के राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय ने किया. बैठक में सभी योग शिक्षकों को कई निर्देश दिये गये. नियमित योग कक्षा लगाने ,योग का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से करने, संगठन को सशक्त करने के लिए युवाओं और महिलाओं को योग के प्रति प्रेरित करने को कहा गया.
मौके पर महिला पतंजलि प्रभारी कलावती देवी, भारत स्वाभिमान प्रभारी डीलो साव, कोडरमा पतंजलि प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा, राज्य कार्यकारी सदस्य सुरेश कुमार सभी संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान योग दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमें जिला योग संघ के सचिव आकाश सेठ, योग शिक्षक रविकांत शर्मा, सतीश कुमार सिन्हा, राजेश कुमार पांडेय, मदन कुमार, रंजीत कुमार, सुनीता देवी, मनोज यादव, सिकंदर शर्मा, विनय कुमार राणा, योग शिक्षिका ईशा कुमारी गुप्ता, स्मिता कुमारी, प्रियंका अग्रवाल, रेणु सिंह, कमला देवी, मंजू देवी, संगीता वर्णवाल, साक्षी केशव, कलावती देवी, सविता कुमारी वर्णवाल, संगीता कुमारी वर्णवाल, चंद्रलता वर्णवाल को स्वामी जी ने सम्मानित किया. इस अवसर पर स्वामी जी ने चिल्ड्रेनपार्क के बगल में लोगों को योग प्रशिक्षण भी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement