झुमरीतिलैया : कोडरमा प्रखंड में ब्लॉक लेवल बैंकिंग कॉरपोरेशन (बीएलबीसी) की बैठक हुई. इसमें अग्रणी जिला प्रबंधक कालीचरण दास समेत प्रखंड के सभी बैंकों के बैंक मैनेजर, इ-ब्लॉक मैनेजर मौजूद थे. मौके पर सभी बैंक मैनेजर को अधिक से अधिक लोगों का बचत/चालू खाता खोलने और मुद्रा लोन को लेकर आये प्रस्तावों को जांच उपरांत जल्द से जल्द पास करने को कहा गया.
इधर, चंदवारा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख लीलावती देवी की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक हुई. इसमें एलडीएम कोडरमा, डीडीएम नाबार्ड कोडरमा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, इ ब्लॉक मैनेजर रीतलाल पासवान, मर्चेंट मैनेजर विजय मिश्रा तथा प्रखंड के सभी बैंक के शाखा प्रबंधक मौजूद थे. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, माइक्रो बीमा, जेएसएलपीएस, मुद्रा लोन ,अटल पेंशन योजना , जीवन ज्योति योजना समेत कई योजनाओं से संबंधित विस्तृत पूर्वक चर्चा की गयी.