झुमरीतिलैया : नगर पर्षद क्षेत्र के स्लम एरिया के पुर्नउत्थान को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. इसी उद्देश्य से शुक्रवार को वार्ड नंबर 25 में पानी टंकी रोड स्थित कटसरैया स्लम एरिया में रह रहे लोगों के साथ नप अध्यक्ष प्रकाश राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले लोगों को नगर पर्षद द्वारा बहुमंजिला इमारत में फ्लैट बना कर देने की बात कही गयी.
इसको लेकर उपाध्यक्ष संतोष यादव, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार व रांची जुडुको से आये कर्मियों ने स्लम एरिया का निरीक्षण भी किया. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि सरकारी जमीन व स्लम एरिया में रह रहे लोगों को योजनाबद्ध तरीके से हर सुविधा से युक्त बहुमंजिला इमारत में रखना है. इन लोगों को एक बेड रूम, एक हॉल, किचन वाला फ्लैट दिया जायेगा. एक फ्लैट की कीमत लगभग सात लाख रुपये होगी.
अधिकारियों ने बताया कि इसमें लाभुकों को महज 1.5 लाख रुपये देना होगा. लाभुकों को फ्लैट लेने के लिए 25 हजार रुपये शुरुआत में जमा करके फ्लैट बुक कराना होगा. इसके साथ ही बाकी राशि बैंक लोन के जरिये आसान किस्तों में भर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि 1.5 लाख के बाद बाकी का पैसा सरकार से अनुदान के रूप में दिया जायेगा. स्लम एरिया में बनने वाले इमारत के साथ ही वहां पार्किंग, गार्डेन व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी. बैठक में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुकेश शर्मा, जुडुको के मो तौसीफ, रितिका भगत, राजेश कुमार सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.