झुमरीतिलैया : प्रखंड संसाधन केंद्र कोडरमा में बीइइओ चंडी चरण राय की अध्यक्षता मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरु गोष्ठी में सभी यूएचएस, एमएस, यूएमएस, पीएस, एनपीएस, यूपीएस विद्यालयों के सचिव उपस्थित थे. गोष्ठी में उपस्थित सचिवों को स्टूडेंट डेटा बेस 2019-20 के लिए वर्ग केजी से दशम तक का एक सप्ताह के अंदर सॉफ्ट तथा हार्ड कॉपी में हस्ताक्षर के साथ जमा करने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावे सभी स्कूलों के वर्ग छह से दशम तक के एक-एक छात्रों को इंस्पयार अवार्ड के फॉर्म भरने हेतु निर्देश दिया गया. एसडीएमआईएस डेटा की इंट्री पूरी नहीं कराने वाले विद्यालयों को अविलंब इंट्री कराने को कहा गया. वहीं गोष्ठी में 18 मई से होनेवाली गर्मी की छुट्टी में समर कैम्प आयोजित करने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. स्कूलों को कांस्य पदक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अप्लाई करने का भी सचिव को निर्देश दिया गया.
उपस्थित सभी सचिव को वर्गवार कोटिवार छात्र संख्या व नव नामांकित छात्र संख्या को भी प्रखंड कार्यालय में जमा करने को कहा गया. बीपीओ बबिता कुमारी द्वारा सभी सचिवो को संपर्क फाउंडेशन के तहत वर्ग दो एवं तीन की पुस्तकें बांटी गयी. इस अवसर पर बीपीओ विजय वर्णवाल, बबिता कुमारी, सीआरपी अभिषेक मंडल, अमित श्रीवास्तव, निरंजन सिन्हा, सत्य प्रकाश, उमेश यादव आदि मौजूद थे.