मरकच्चो : नवलशाही थाना कांड संख्या 11/19 का नामजद अभियुक्त फुलवरिया निवासी शिबू मेहता (पिता- स्व जानकी मेहता) को गुप्त सूचना पर नवलशाही पुलिस ने सोमवार की शाम फुलवरिया गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार युवक को कोडरमा जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार युवक शिबू मेहता आपराधिक चरित्र का है तथा उस पर कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद व हजारीबाग जिले के थानों में आपराधिक मामले दर्ज है. इसको लेकर पहले भी वो कई बार जेल जा चुका है. पिछले 15 मार्च को थाना क्षेत्र के धरगांव में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर, छिनतई करने के मामले में भी उक्त युवक नामजद अभियुक्त था.