12वीं भौतिकी का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला
Advertisement
अब गिरिडीह से जुड़ रहा तार कई जगहों पर हुई छापामारी
12वीं भौतिकी का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला कोडरमा : झारखंड एकेडमिक कौंसिल द्वारा आयोजित 12वीं भौतिकी विषय की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में पुलिस प्रशासन की जांच जारी है. पुलिस अभी तक प्रश्नपत्र लीक करने वाले रैकेट के मुख्य सूत्रधार तक नहीं पहुंच सकी है, पर एक के बाद एक कड़ी […]
कोडरमा : झारखंड एकेडमिक कौंसिल द्वारा आयोजित 12वीं भौतिकी विषय की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में पुलिस प्रशासन की जांच जारी है. पुलिस अभी तक प्रश्नपत्र लीक करने वाले रैकेट के मुख्य सूत्रधार तक नहीं पहुंच सकी है, पर एक के बाद एक कड़ी जोड़ते हुए पुलिस टीम हजारीबाग के बाद गिरिडीह पहुंच गयी है.
बताया जाता है कि बरही से मिली जानकारी के बाद अब इस मामले के तार गिरिडीह के बिरनी से जुड़ रहे हैं. ऐसे में पुलिस टीम बिरनी व अन्य जगहों पर छापामारी कर रही है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक पदाधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार करते रहे. ज्ञात हो कि बीते शनिवार को भौतिकी का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से पहले दोपहर 1:47 बजे फेसबुक पर एक कोचिंग संचालक द्वारा अपलोड कर दिया गया था. इसके बाद प्रश्नपत्र लीक होने की चर्चा जोरों पर रही.
शाम होने तक मामले ने तूल पकड़ा तो प्रशासनिक जांच शुरू हो गयी. जांच के दौरान एक के बाद एक परीक्षार्थियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया. इनके पास व्हाट्स एप के जरिये प्रश्नपत्र पहुंचा था. पुलिस टीम घंटों की जांच के बाद एजाज नाम के युवक को खोज रही थी, जो मुश्किल से हाथ में आया. उससे हुई पूछताछ के दौरान पता चला कि वह बरही स्थित विद्यालय में परीक्षा दे रहा था. उसने बरकट्टा के बेडोकला स्थित एक विद्यालय से परीक्षा फार्म भरा है.
उसे प्रश्नपत्र हजारीबाग के एक कोचिंग संचालक द्वारा भेजा गया था. ऐसे में पुलिस ने उक्त कोचिंग संचालक से भी पूछताछ की. इसके बाद मामला और उलझ गया और पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी. यहां से मामले का तार गिरिडीह के बिरनी से जुड़ा. ऐसे में स्थानीय पुलिस ने बिरनी थाना क्षेत्र के टाटो गांव निवासी विद्यार्थी को पूछताछ के लिए बुलाया. सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के बाद फिलहाल उक्त युवक को छोड़ दिया गया है और पुलिस आगे सुराग तलाश रही है.
1:32 बजे आ गया था प्रश्नपत्र, उत्तर भी साथ मिलता था! : सूत्र बताते हैं कि पुलिस की जांच में अब तक यह साफ हुआ है कि दोपहर 1:32 बजे प्रश्नपत्र व्हाट्स एप पर एक युवक के पास आ गया था. इसके बाद की कड़ी को पुलिस जोड़ने का प्रयास कर रही है. साथ ही जानने का प्रयास कर रही है कि इस समय से पहले किसी को प्रश्नपत्र प्राप्त हुआ था या नहीं.
यही नहीं एक विद्यार्थी से पूछताछ के दौरान उसने यह बताया है कि प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने वाला कोचिंग संचालक साथ में उसका उत्तर भी देता था. परीक्षा से पूर्व वह उसे पढ़ कर शामिल होता था. हालांकि, पुलिस इस बयान पर विश्वास नहीं कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement