Advertisement
साइबर अपराधियों ने पार्षद के 60 हजार रुपये उड़ा लिये
झुमरीतिलैया : जिले में साइबर क्राइम का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार साइबर अपराधियों ने अपना निशाना शहर के एक पार्षद को बनाया है. साइबर क्राइम गिरोह के सदस्य ने पार्षद को झांसे में लेकर बैंक खाते से 60 हजार रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में भुक्तभोगी वार्ड नंबर 18 के पार्षद […]
झुमरीतिलैया : जिले में साइबर क्राइम का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार साइबर अपराधियों ने अपना निशाना शहर के एक पार्षद को बनाया है. साइबर क्राइम गिरोह के सदस्य ने पार्षद को झांसे में लेकर बैंक खाते से 60 हजार रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में भुक्तभोगी वार्ड नंबर 18 के पार्षद अनुराग सिंह (पिता विनोद कु. सिंह निवासी भादोडीह) ने आवेदन देकर तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार पार्षद ने अपने आवेदन में कहा है कि बुधवार की दोपहर करीब 2:30 बजे वे अपने घर पहुंचे और सो गये.
इसी दौरान 4:30 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करनेवाले ने खुद को एसबीआइ का चीफ राकेश शर्मा बताया. फिर क्रेडिट कार्ड को लेकर कुछ जानकारी दी और बैंक खाता व एटीएम से संबंधित जानकारी मांगी. उन्होंने कुछ जानकारी दे दी. इसके बाद ही उनके स्टेट बैंक आफ इंडिया व यूनियन बैंक के खाते से अलग-अलग किस्त में 60 हजार 147 रुपये की निकासी कर ली गयी.
आवेदन के अनुसार पार्षद के मोबाइल पर पहले यूनियन बैंक के खाते से 100 रुपये फिर 49 हजार व बाद में एक बार फिर 100 रुपये निकासी का मैसेज आया. इसके ठीक कुछ देर बाद एसबीआइ के खाते से से दस हजार व 947 रुपये की निकासी का मैसेज आया. निकासी का मैसेज आने के बाद उन्हें खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ. थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement