18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडाल में दिखेगी सामुदायिक एकता की मिसाल

झुमरीतिलैया : शारदीय नवरात्र में अब महज पांच दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में जिले भर में शक्ति की आराध्य देवी मां दुर्गा की पूजा को लेकर विभिन्न कमेटियों द्वारा बनाया जा रहा भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है. शहर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बेलाटांड़ द्वारा भी […]

झुमरीतिलैया : शारदीय नवरात्र में अब महज पांच दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में जिले भर में शक्ति की आराध्य देवी मां दुर्गा की पूजा को लेकर विभिन्न कमेटियों द्वारा बनाया जा रहा भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है. शहर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बेलाटांड़ द्वारा भी पंडाल निर्माण कार्य जोरों पर है.
इस वर्ष समिति द्वारा बनाये जा रहे पूजा पंडाल सामुदायिक एकता की मिसाल पेश करेगा. यहां पंडाल में सबसे ऊपर विश्व का ग्लोब होगा. इसके बगल में हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई धर्मों के गुरुओं का प्रतिमा बनाया जा रहा है जो सामुदायिक एकता की मिसाल पेश करेगा. वहीं इस पंडाल के बीच में भक्तों को भगवान भोलेनाथ की भव्य प्रतिमा के दर्शन होंगे.
इसके अलावा इस पंडाल के दोनों छोर पर दो महिलाएं की प्रतिमा भारत के झंडे के साथ शांति का संदेश देंगे. इस पंडाल की ऊंचाई 55 फीट व चौड़ाई 42 फीट है. समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार पांडेय व सचिव माखन लाल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल के साथ ही लाइटिंग भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष समिति पूजा पंडाल के माध्यम से देश को एक सूत्र में बांध कर मिल जुल कर रहने का संदेश देगा. पंडाल निर्माण कार्य ऋद्धि-सिद्धि टेंट हाउस को दिया गया है.
पंडाल निर्माण का कुल खर्च दो लाख 75 हजार रुपये आ रहा है. वहीं लाइटिंग का कार्य पप्पू लाइट एंड साउंड को दिया गया है. इसमें एक लाख 50 हजार का खर्च आ रहा है. इसके अलावा माता समेत अन्य देवी-देवताओं के प्रतिमा निर्माण कार्य बद्री पंडित को दिया गया है, इसमें लगभग 41 हजार का खर्च आ रहा है.
पूजा समिति की बैठक में तैयारी की समीक्षा : सार्वजनिक बेलाटांड़ दुर्गा पूजा समिति की बैठक मंडप परिसर में हुई. अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष प्रेम पांडेय व संचालन सचिव माखन लाल शर्मा ने किया. बैठक में पूजा की तैयारी की समीक्षा, कोषा संग्रह, पूजा व्यवस्था व अन्य विधि व्यवस्था पर चर्चा की गयी. मौके पर पार्षद अनुराग सिंह, उपाध्यक्ष नन्द राय, सह सचिव अनिल कुमार सिंह, रामाशंकर यादव, महेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा, सह कोषाध्यक्ष ज्योति पांडेय, किशोर कुणाल, गौरे लाल यादव, कार्यकरणी सदस्य सुबोध कुमार बोधि, विजय शुक्ला, सुनील सिंह, सूरज बर्णवाल, मुकेश कुमार, खोखन शर्मा, भुन्नु सिंह, पंकज सिंह, विनोद चौरसिया, तरसेय लाल शर्मा, अजीत गुप्ता, सुनील सक्सेना, छोटू सिंह, आमोद रॉय, दारा, मनीष पांडेय, मोहित, बब्लू सिंह, लखन सिंह, रूपेश सिंह, दीपक चौरसिया, रोशन वर्मा, अशोक कुमार, कुणाल कुमार, उमेश चंद्रवंशी, मनोज कुमार, त्रिभुवन सिंह, छवि विश्वास, अमिश कुमार, पंकज सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें