29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन से संबंधित मामलों की हुई सुनवाई

झुमरीतिलैया: सरकार के निर्देश पर बुधवार को तिलैया थाना में भूमि संबंधित मामलों का स्थानीय स्तर पर निबटारे को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर अंचलाधिकारी अशोक राम व थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर ने आम लोगों की शिकायतें सुनी. इसमें मुख्यमंत्री जन संवाद में पहुंचे मामलों को लेकर चर्चा हुई. शिविर में गुमो […]

झुमरीतिलैया: सरकार के निर्देश पर बुधवार को तिलैया थाना में भूमि संबंधित मामलों का स्थानीय स्तर पर निबटारे को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर अंचलाधिकारी अशोक राम व थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर ने आम लोगों की शिकायतें सुनी. इसमें मुख्यमंत्री जन संवाद में पहुंचे मामलों को लेकर चर्चा हुई.

शिविर में गुमो बरवाडीह निवासी गिरिजा देवी पहुंची थी. महिला के अनुसार उनकी अपनी जमीन पर नगर पर्षद झुमरीतिलैया का पूर्व प्रधान सहायक विनोद कुमार पांडेय ने वर्ष 2002-03 में मोबाइल टावर लगा दिया और इसका किराया कंपनी से ले रहे हैं.

उन्होंने इसका विरोध कर जमीन अपनी बतायी तो शुरुआत में झांसा देकर शांत करा दिया. ऐसे में तंग होकर उन्होंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद में की. शिकायत के आधार पर सीओ ने इसकी जांच करायी तो मामला सही पाया गया. जिस जमीन पर मोबाइल टावर लगाया गया है, वह जमीन महिला की है. ऐसे में सीओ ने पुलिस को तत्काल महिला को जमीन का अधिकार दिलाने की बात कही. शिविर में कृष्णा देवी के साथ दो-तीन अन्य लोगों के भी जमीन से संबंधित मामले आये.

इन मामलों का भी निबटारा किया गया. सीओ अशोक राम ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह में बुधवार को तिलैया थाना में चौथे सप्ताह में पड़ने वाले बुधवार को कोडरमा थाना में शिविर लगाकर जमीन से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी. आम लोग इसमें पहुंच कर अपना विवाद निबटारा करवा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें