कोडपी : उवि रूपायडीह पौधरोपण करते शिक्षक.4कोडपी19. नयीटांड़ में पौधरोपण करते बागवानी विभाग के लोग.जयनगर. प्रखंड के विभिन्न ग्रामीणों क्षेत्रों में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ी है. लोगों ने पौधे लगाने शुरू कर दिये है. कहीं पौधे लगाये जा रहे है, तो कहीं पौधों का वितरण हो रहा है.
उत्क्रमित उवि रूपायडीह में पारा शिक्षकों ने पौधरोपण किया. मौके पर पारा शिक्षक रामस्वरूप यादव, सुरेंद्र ठाकुर, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. नयीटांड़ पंचायत में राज्य बागवानी मिशन 2016-17 के तहत लाभुकों के बीच आम, नीबू, अमरूद व आवला के पौधे का वितरण प्रमुख जयप्रकाश राम की अध्यक्षता में की गयी. मौके पर उद्यान मित्र राजकुमार राम, बुंदक यादव, केदार सुंडी, रामचंद्र महतो मौजूद थे. प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि फलों के बाग की स्थापना से किसान समृद्ध व खुशहाल हो सकते है. कहा कि यह एक लाभदायक योजना है. ग्रामीण इसका लाभ उठायें.