25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना पर झारखंड में सख्ती शुरू, कोडरमा के सरकारी कार्यालयों-अस्पतालों में मास्क नहीं पहना तो कार्रवाई

Covid19 in Koderma|डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया जाये. साथ ही उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के डॉक्टर व मरीज भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं. निरीक्षण के क्रम में बिना मास्क पाये जाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी.

Covid19 in Koderma|देश-दुनिया में एक बार फिर से कोरोनावायरस के संक्रमण की दस्तक बीच झाखंड में भी कड़ाई शुरू हो गयी है. कोडरमा जिला स्तर पर भी इससे निपटने व बचाव को लेकर तैयारी के साथ एहतियाती कदम उठाये जाने लगे हैं. सोमवार (26 दिसंबर 2022) को जिला के उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में कोविड-19 से बचाव के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों व प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक हुई.

मास्क नहीं पहना, तो होगी कार्रवाई

बैठक में कोडरमा डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया जाये. साथ ही उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के डॉक्टर व मरीज भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, क्योंकि इस जगह से कोरोना के वायरस के फैलने की संभावना ज्यादा रहती है. निरीक्षण के क्रम में बिना मास्क पाये जाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी.

कोडरमा में टेस्टिंग बढ़ाने का डीसी ने दिया निर्देश

इसके साथ ही डीसी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने इलाके के सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं. डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जिले में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाएं. बाहर से आये लोगों व संदिग्ध लोगों का अनिवार्य रूप से टेस्ट करें और उनका इलाज शुरू करें.

Also Read: 4 दिनों से पेंडिंग RT-PCR की जांच रिपोर्ट आयी सामने, कोडरमा में मिले 164 नये कोरोना संक्रमित

कांटैक्ट ट्रेसिंग पर भी बल दे रहे हैं उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि इतना करने के साथ-साथ उनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग पर भी ध्यान दें, ताकि कोविड के फैलाव को रोका जा सके. इसके साथ ही डीसी ने सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर वहां कोविड से निबटने के लिए हरसंभव व्यवस्था दुरुस्त कराएं, ताकि किसी भी तरह की आपदा से समय पर निबटा जा सके.

बच्चों के लिए कोविड वार्ड दुरुस्त करने का निर्देश

बैठक में डीसी ने संभावित कोविड के आगमन को देखते हुए बच्चों के लिए कोविड वार्ड को तैयार करने का निर्देश सदर हॉस्पिटल के पदाधिकारियों को दिया. बैठक में डीडीसी ऋतुराज, डीटीओ भागीरथ प्रसाद, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व बीडीओ-सीओ आदि मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand News: कोडरमा में कोरोना का कहर जारी, डीसी आवास के दो गार्ड समेत 18 नये संक्रमित, एक्टिव केस हुए 105

रिपोर्ट: विकास कुमार, कोडरमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें