22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुजुर्गों को बताये उनके अधिकार, केक काट मनाया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस

शहर के पिपराटोली स्थित ओल्ड एज होम में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

खूंटी. विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन में शहर के पिपराटोली स्थित ओल्ड एज होम में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ओल्ड एज होम में सभी साथ मिल कर केक भी काटे. डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाये जाने के इतिहास को बताया. वहीं कहा कि यह दिवस केवल समारोह नहीं है. बल्कि यह बुजुर्गों की देखभाल, उनकी समस्याओं पर ध्यान देना और पीढ़ियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने का आंदोलन है. परिवारों की नींव, समाज की आत्मा और संस्कृतियों की धरोहर माने जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों के बिना भविष्य की कल्पना अधूरी है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के कई अधिकार हैं. जिनमें भोजन, आश्रय, कपड़े और स्वास्थ्य देखभाल जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का अधिकार भी शामिल है. उन्हें सम्मान के साथ जीने, सामाजिक सुरक्षा, सहायता और सुरक्षा प्राप्त करने का भी अधिकार है. इसके अतिरिक्त उन्हें भेदभाव से मुक्ति और कानूनी सहायता प्राप्त करने का भी अधिकार है.

डालसा ने किया ओल्ड एज होम में विधिक जागरूकता कार्यक्रमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel