खूंटी. बिरसा कॉलेज परिसर स्थित फुटबॉल स्टेडियम में जिला खेल प्रेमी क्लब की ओर से हॉकी कोच स्व प्रतिमा बरवा को श्रद्धांजलि दी गयी. क्लब के संयोजक मार्शल बारला ने कहा कि प्रतिमा बरवा का असमय मृत्यु खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपने कोच प्रशिक्षण में देश और राज्य को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिये हैं. उनके निधन से खूंटी जिला और राज्य के खेल प्रेमी हताहत हुए हैं. मौके पर खूंटी पुलिस लाइन के मेजर सोनाराम सोरेन, सुशील तोपनो, दशरथ महतो, मानसिंह मुंडा, राजेश कोल, बलराम मुंडा, परमानंद कुमार, बीबीयानी कोनगाड़ी, जुनास मुंडू, चमन होरो, निर्मल मिंज, रिमझिम बारला समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है