खूंटी. रनिया थाना के उलिहातू बड़काटोली से 18 अगस्त को कारो नदी से बहते हुए बरामद शव की गुत्थी खूंटी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक की पहचान सोनू उरांव के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसके हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में सनिका मुंडा, मधु मुंडा, काचु मुंडा और जगन मुंडा सोटया जरियागढ़ थाना क्षेत्र खूंटी जिला निवासी शामिल हैं. गुरुवार को एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष सोनू की हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है. एसपी ने बताया कि सोनू की हत्या तोरपा थाना क्षेत्र के गिडुम गांव के पास मारपीट करने के बाद गला दबा कर कर दिया था. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से तोरपा के कुल्डा में कारो नदी के पुल के ऊपर से शव को फेंक दिया था. सोनू अपनी बाइक से 14 अगस्त को सनिका मुंडा के साथ खूंटी गया था. उसी दिन शाम में लौटने के दौरान आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि सोनू के हत्याकांड में गिरफ्तार मधु मुंडा ने पुलिस को बताया कि पांच माह पूर्व उसके पिता का कुआं से शव बरामद हुआ था. उसे शक था कि उनके पिता की हत्या सोनू ने की है. पिता का हत्या के शक में उसने अपने साथियों के साथ मिल कर सोनू की हत्या कर दी. हत्याकांड की छानबीन के लिए एसपी मनीष टोप्पो के निर्देश पर एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम ने हत्याकांड में प्रयुक्त हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल, दारू और बीयर की बोतलें, छह मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद की है. टीम में पुलिस निरीक्षक तोरपा अंचल अशोक सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, पुअनि टीनू कुमार, अमरजीत सिंकु, सअनि डोमन टुडू, रमेश भगत और सशस्त्र बल शामिल थे.
स्लग :::: नदी में बहते मिले सोनू के शव की खूंटी पुलिस ने सुलझायी गुत्थी
14 अगस्त को सोनू की हत्या की गयी थी, 18 अगस्त को नदी से मिला था शवB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

