अक्ता गांव में युवक को पिस्टल के बट से मारकर किया था घायल
प्रतिनिधि, खूंटीखूंटी थाना क्षेत्र के अक्ता गांव में दो जून को एक युवक अरशद खान को पिस्टल की बट से वार कर घायल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में बुधवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना में शामिल मुरही पिपराटोली निवासी राकेश लोहरा उर्फ नाउठा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हुटार निवासी पिकू कुमार सोनी को गिरफ्तार किया. वहीं, उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राकेश लोहरा का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ खूंटी थाना में चार और मारंगहादा थाना में एक मामला दर्ज है. आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीपीओ वरुण रजक, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि सीताराम डांगी, आदित्य कुमार, अरुण कुमार, अमित कुमार मार्डी, सअनि पंचम उरांव, फुल जेंस राजेंद्र तिर्की और एसआइआरबी दो के जवान शामिल थे.पूर्व से चल रहा था विवाद :
एसडीपीओ ने बताया कि अक्ता गांव में हुई घटना से पूर्व से ही दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था. 25 मई को रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के एक होटल में अरशद और साहेब नामक युवक की होटल मालिक से विवाद हुआ. इसे लेकर तुपुदाना थाना में शिकायत भी किया गया है. वहीं इसके बाद 31 मई को बरकरगी गांव के पास अरशद और साहेब के साथ पास्कल और उसके साथियों से मारपीट हुई. इसके बाद दो जून को अरशद और साहब को जानकारी मिली कि पास्कल अक्ता गांव में हड़िया पी रहा है. जिसे लेकर साहब अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पास्कल के साथ मारपीट की. इसके बाद पास्कल के दोस्त वहां पहुंचे और दोनों पक्ष में विवाद हुआ. इस दौरान गोलियां भी चली.एक ही घटना में चार मामले दर्ज :
अक्ता गांव में युवक की पिस्टल से पिटाई मामले में पुलिस ने अलग-अलग चार मामले दर्ज किये हैं. पहला मामला घायल युवक अरशद खान के बयान पर छह नामजद और अन्य, दूसरा मामला दूसरे गुट के पास्कल के बयान पर 14 नामजद और अन्य, तीसरा मामला क्षेत्र में अशांति फैलाने पर पुलिस की ओर से 19 नामजद और चौथा मामला हथियार की बरामदगी पर दर्ज किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि कांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है