खूंटी. पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को समाहरणालय परिसर और जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त आर रॉनिटा, एसपी मनीष टोप्पो, डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ दीपेश कुमारी सहित अन्य अधिकारियों ने पौधे लगाये. उपायुक्त ने लोगों को पौधरोपण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा और हरा भरा रखें. उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू विद्यालय परिसर में पौधरोपण के बाद उपायुक्त ने विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, लेबोरेट्री का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने स्कूल को सुचारू रूप से संचालन करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है