9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथी के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत

रनिया प्रखंड क्षेत्र के बोंगतेल गांव के नजदीक जंगल में मंगलवार की रात जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया.

रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र के बोंगतेल गांव के नजदीक जंगल में मंगलवार की रात जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान बोंगतेल गांव निवासी कृष्णा सिंह (32) के रूप में की गयी है. जानकारी के मंगलवार की शाम अनुसार गांव में आये हाथी को ग्रामीण खदेड़ रहे थे. हाथी को भगाने में कृष्णा सिंह भी शामिल था. इसी क्रम में हाथी ने कृष्णा सिंह पर हमला कर दिया. हाथी ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग के कर्मी बुधवार की सुबह तक घटनास्थल नहीं पहुंचे. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने से इंकार कर दिया. वे शव को उठाने नहीं दे रहे थे. ग्रामीण वन विभाग के वरीय अधिकारियों को घटनास्थल बुलाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि जब डीएफओ आयेंगे, तभी शव को उठाने दिया जायेगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया वन विभाग कर्मियों के साथ बोमतेल गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी. वहीं कागजी कार्रवाई के बाद और मुआवजा देने का आश्वासन दिया. विधायक के समझाने के बाद ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कृष्णा सिंह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गये हैं. वह गांव में खेती-बारी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथी से ग्रामीण त्रस्त हैं. पिछले 15 दिनों में जंगली हाथियों के हमले से घर और फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

कांग्रेस पदाधिकारियों ने किया मुलाकात

खूंटी. जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष रवि मिश्र के निर्देश पर कांग्रेस के रनिया प्रखंड अध्यक्ष जोन कंडुलना ने कृष्णा सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. कांग्रेस रनिया प्रखंड अध्यक्ष जोन कंडुलना ने कहा कि जंगल में हाथी होने की सूचना कई बार वन विभाग को दी गयी, लेकिन हाथी को भगाने की कोई सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी. किसी भी अधिकारी ने जंगल का मुआयना भी नहीं किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष रामसिंह राम, डाहु पंचायत अध्यक्ष सुनील कंडुलना, बसंत बारवा, सामुएल कंडुलना सहित अन्य उपस्थित थे.

जंगली हाथी को भगाने के क्रम में हाथी ने किया हमलाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel