दुलमी में नाग मेला धूमधाम से संपन्न

दुलमी (बोंगादार) की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल खेल, मुर्गा लड़ाई, टुसु प्रदर्शन, कृषि प्रदर्शन, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया.
सोनाहातू. प्रखंड के मौजा दुलमी में सोमवार को आदिवासी उच्च विद्यालय दुलमी (बोंगादार) की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल खेल, मुर्गा लड़ाई, टुसु प्रदर्शन, कृषि प्रदर्शन, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जमींनदाता स्व मुंडा कृष्ण कुमार सिंह के चित्र पर श्रद्धांजलि देकर किया गया. फुटबॉल खेल के विजेता तन्मय स्पोटिंग एवं उपविजेता आस्तिक स्पोटिंग बने. मेला राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सुनिता महतो के पुरुलिया के द्वारा झुमर से संगीत का आयोजन किया गया. मौके पर मुंडा आदित्य कुमार सिंह, भोलेश्वर सिंह मुंडा, गोपाल सिंह मानकी, प्रधान सिंह मानकी, बरुण सिंह मानकी आदि उपस्थित थे. मेले को सफल बनाने के लिए तपन सिंह मुंडा, रंथु सिंह मुंडा, महानन्द पुरान, महावीर पुरान, देवेन्द्र मांझी, उत्तम मांझी, दिनेश पुरान, सुदर मछुवा, लालु पुरान, सुशील प्रमाणिक, सिमंतन कोइरी, एवं विद्यालय परिवार योगदान रहा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




