खूंटी. खूंटी प्रखंड में बुधवार को शिक्षकों का मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी और जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने शिक्षकों से विद्यालयवार मध्याह्न भोजन, मध्याह्न भोजन एसएमएस, मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन संचालित करने, यू डाइस की स्थिति, ईपी-जीपी, रीडिंग कैंपेन, जीरो ड्रॉप आउट, शिक्षक और छात्र की उपस्थिति, इको क्लब सहित विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली. अधिकारियों ने जिन विद्यालयों की कार्य प्रगति कम है उसमें समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ अजय कुमार, अनिता लकड़ा, आषुतोष कुमार मांझी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

