खूंटी.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जिला खूंटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष कुमार ब्रजकिशोर के नेतृत्व में उपायुक्त आर रॉनिटा से मुलाकात की. जिसमें जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त को जिले के विकास को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने जिले में रोजगार और उद्योग, प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय, प्रशासन द्वारा सकारात्मक सहयोग करने, जमीन विवाद जैसे मुद्दों पर संज्ञान लेने का मांग रखी. मौके पर जिला महासचिव विक्रम महतो, जिला महामंत्री विश्वकर्मा उरांव, जिला संयोजक मुन्ना कुमार, मंटू स्वांसी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है